Hindustan Uniliver Raj Express
व्यापार

एफएमसीजी दिग्गज एचयूएल ने निवेशकों के लिए की 1800 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश

एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने अपने शेयरधारकों को एक बार फिर 1800 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • डिविडेंड या लाभांश के मामले में एचयूएल का ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है

  • कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर की 18 रुपये लाभांश की सिफारिश

राज एक्सप्रेस। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने अपने शेयरधारकों को एक बार फिर 1800 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि डिविडेंड या लाभांश के मामले में एचयूएल का ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने हाल ही में चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है।

इसके साथ ही, कंपनी ने 31 मार्च 2024 को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए एक रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 18 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 2 नवंबर 2023 तय की है। शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 16 नवंबर 2023 को या उसके बाद किया जाएगा।

प्रतिशत के रूप में लाभांश का भुगतान 1800 फीसदी किया जाएगा। यह चालू साल में हिंदुस्तान यूनिलीवर का पहला अंतरिम डिविडेंड है। फाइलिंग के अनुसार, में कंपनी 4,229 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान करेगी, जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,994 करोड़ रुपये था। इसका अर्थ यह हुआ कि इस बार प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान 6% अधिक किया गया है।

वित्तवर्ष 2023-24 के क्वार्टर2 में कंपनी ने सालाना 4 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2,717 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि बिक्री 15,027 करोड़ रुपये की की है। इसके साथ ही 4% की समान वृद्धि दर्ज की गई है। इबिट्डा सालाना 9% की बढ़ोतरी के साथ 3,694 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा, जबकि इबिट्डा मार्जिन वित्तवर्ष 2023-24 के क्वार्टर-2 नतीजों में 130 आधार अंक बढ़कर 24.6% हो गया है, जबकि वित्तवर्ष 2022-23 में यह 23.3 फीसदी था।

एचयूएल के शेयरों में कम से कम 23.5 फीसदी से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। 25 अक्टूबर को स्टॉक 0.074% की गिरावट के साथ 2484.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि स्टॉक आगे चलकर 3068 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार एचयूएल के 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे काफी हद तक उम्मीद के अनुरूप आए हैं। जिसमें मार्जिन में सुधार के साथ कंपनी के राजस्व सिंगल डिजिट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT