FMCG कंपनियों ने दिया झटका, बढाई प्रोडक्ट्स की कीमतें Social Media
व्यापार

FMCG कंपनियों ने दिया झटका, बढ़ाई प्रोडक्ट्स की कीमतें

दैनिक इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतें अब आपको दुख देने वाली है। क्योंकि, FMCG कंपनियों ने जनवरी से अपने उत्पादों की कीमते बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कई ऐसी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियां है। जिन्हें जनता काफी पसंद करती है। इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स में बहुत से प्रोडक्ट्स रोजमर्रा में इस्तेमाल होते हैं। इन्हीं दैनिक इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतें अब आपको दुख देने वाली हैं। क्योंकि, FMCG कंपनियों ने जनवरी से अपने उत्पादों की कीमते बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है।

FMCG कंपनियों ने बढ़ाई प्रोडक्ट की कीमतें :

दरअसल, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत में 2% से 58% तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। बता दें, कंपनी ने आखिरी बार अपने प्रोडक्ट्स की कीमत जनवरी 2022 में 3% से 20% तक की बढ़त दर्ज की थी। इसके बाद मई 2022 में जब कच्चे माल की कीमतें बढ़ी थी तब दूसरी बार FMCG कंपनियों ने कीमतों में बढ़त दर्ज की थी। वहीं, अब एक बार फिर FMCG कंपनियों ने पिछले साल से अब तक तीसरी बार और इस साल में पहली बार कीमतों में बढ़त दर्ज की है। खबरों की मानें तो, जनवरी में जिन FMCG कंपनियों ने कीमत बढ़ाई है। उनमें Hindustan Unilever, Colgate, Palmolive, Mondelez India और Cadbury जैसे ब्रांड शामिल हैं।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के डायरेक्टर ने बताया :

खबरों की मानें तो जिन कंपनियों ने कीमतों में बदलाव किया है। उन कंपनियों ने कई उत्पादों के वजन को भी कम करने की घोषणा की है। इस मामले में रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के डायरेक्टर पूषन शर्मा ने बताया है कि, 'चालू वित्त वर्ष में FMCG कंपनियों की ग्रोथ 7-9% तक रहेगी और कंपनियां इनपुट लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।'

बिक्री की रफ्तार पड़ी धीमी :

कंपनियों द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, पिछले कुछ समय से FMCG कंपनियों की बिक्री की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कंपनियों की जिन ग्रामीण सेक्टर में जिनमें तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी है, उनमें बिक्री की रफ्तार धीमी हो गई थी। इतना ही नहीं कंपनियों को अपना मार्जिन घटाकर कम करना पड़ रहा था, लेकिन अब खेती में लाभ, सरकारी प्रोत्साहन और अच्छी फसल के चलते इस साल कंपनियों को ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इन सब के बाद ही कंपनियां अपना मार्जिन वापस बढ़ाने के लिए कीमत बढ़ाने जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT