Flipkart Quick  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Flipkart की नई सेवा से मात्र 90 मिनट में होगी प्रॉडक्ट की डिलीवरी

भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपनी एक नई हाइपरलोकल डिलीवरी सेवा लांच की है। जिसके द्वारा कंपनी अपने ग्राहकों को कई मिनटों में ग्रॉसरी जैसे प्रॉडक्ट की डिलीवरी कर सकेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी वेबसाइट में कोई न कोई बदलाव करती ही आई है। वहीं, अब कुछ ग्रॉसरी जैसे आइटम्स की लेट डिलीवरी की समस्याओं को देखते हुए कंपनी ने अपनी एक नई हाइपरलोकल डिलीवरी सेवा लांच की है। जिसके द्वारा कंपनी अपने ग्राहकों को कई मिनटों में ग्रॉसरी जैसे प्रॉडक्ट की डिलीवरी कर सकेगी।

Flipkart की हाइपरलोकल डिलीवरी सेवा :

वहीं, देश में कोरोना के कारण जब सब अपने घर पर है। तब ज्यादातर लोग मॉर्केट जाकर ग्रॉसरी की शॉपिंग खरीदने से उचित ऑनलाइन शोपिंग करना समझते है। इन हालातों में Flipkart के कुछ ग्राहक ऐसे भी होंगे जिन्हें अपने प्रॉडक्ट की डिलीवरी जल्द से जल्द चाहिए रहती है या कोई वस्तु अर्जेन्ट में जरुरत हो तो ऑनलाइन मंगवाने में सोचना पड़ता है। अब कंपनी ने अपने ऐसे ही ग्राहकों की समस्या को को ध्यान में रखते हुए अपनी नई 'Flipkart Quick' सेवा लांच की है। कंपनी का इस सेवा को लांच करने का मकसद ग्राहकों तक 90 मिनट में प्रॉडक्ट की डिलवरी करना है।

कंपनी इन प्रॉडक्ट की करेगी डिलीवरी :

बताते चलें कुछ ही दिनों में ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। हालांकि, इस सेवा द्वारा सभी प्रॉडक्ट की डिलीवरी नहीं होगी। इसमें कुछ विशेष प्रॉडक्ट जैसे ग्रॉसरी आईटम, ताजा सब्जियां, मांस और मोबाइल फोन्स जैसे उत्पादों की डिलीवरी 90 मिनट में की जाएगी। प्रारंभिक दौर पर वर्तमान में इस सेवा का लाभ बेंगलुरु के कुछ चुनिंदा स्थानों के ग्राहक ले रहे हैं। Flipkart की इस नई सेवा की जानकारी उपाध्यक्ष संदीप करवा द्वारा साझा की गई है।

Flipkart के उपाध्यक्ष का कहना :

Flipkart के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने कहा, "वह सब कुछ जिसकी हम अपने पड़ोस के डिपार्टमेंटल स्टोर से लेने की उम्मीद करते हैं, वह सब हमने लाइव कर दिया है। इसके साथ ही हमने फलों, सब्जियों व मांस कैटेगरी की लॉन्चिंग की भी घोषणा की है। हमने एक ऐसा स्टोरेज स्पेस बनाया है जहां हम कई सारे हमारे विक्रेताओं को उनका माल स्टोर करने योग्य बनाते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT