Flipkart acquires Augmented Reality Scapic Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Flipkart ने किया Augmented Reality कंपनी Scapic का अधिग्रहण

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart ने भी बेंगलुरु स्थित AR (Augmented Reality) कंपनी Scapic का अधिग्रहण करने की जानकारी दी है। दोनों कंपनियों की यह डील फाइनल हो चुकी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समाया में कई कंपनियों ने अन्य दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण किया हैं। इसमें कई तरह की कंपनियां शामिल हैं। वहीं, अब इन्हीं कंपनियों की राह चल कर बहुचर्चित ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart ने भी बेंगलुरु स्थित AR (Augmented Reality) कंपनी Scapic का अधिग्रहण करने की जानकारी दी है। दोनों कंपनियों की यह डील फाइनल हो चुकी है।

Flipkart ने किया Scapic का अधिग्रहण :

दरअसल, आज डिजिटल मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग साइट के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। कंपनियां लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। हर कंपनी की छह यही है कि, वह आकर्षक सेवा ने अपने ग्राहकों को लुभा सके इसलिए ही -कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart ने भी बेंगलुरु स्थित AR कंपनी Scapic का अधिग्रहण कर लिया हैं। इस अधिग्रहण से Flipkart के यूजर्स को एक शौपिंग करने का बेहतर अनुभव मिलेगा।

क्या है AR कंपनी Scapic ?

यदि आप नहीं जानते तो बता दें कि, AR की Scapic कंपनी एक क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म है। ये प्लेटफॉर्म AR और 3D कंटेंट का निर्माण करने में सक्षम है। वर्तमान में कंपनी ई-कॉमर्स और मार्कटिंग के ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रही है।

Flipkart के CEO ने बताया :

इस अधिग्रहण को लेकर Flipkart के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने बताया है कि, 'हमने रिटेल इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए निवेश किया है। हम अपने प्लेटफॉर्म को इतना सरल बनाएंगे, जिससे यूजर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। हम स्कैपिक में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे। साथ ही अनुभवी डेवलपर्स और डिजाइनर्स की टीम वर्चुअल स्टोरफ्रंट और ब्रांड विज्ञापन के नए अवसर प्रदान करने के लिए कंपनी के प्रयासों को तेज करने की दिशा में काम करेगी।'

Scapic के को-फाउंडर का कहना :

Scapic के को-फाउंडर VK Sai Krishna और Ajay PV का कहना है कि, 'Scapic Augmented Reality और 3D तकनीक के जरिए एक खास प्लेटफॉर्म तैयार करेगी, जिससे ग्राहकों के प्रोडक्ट देखने का नजरिया पूरी तरह से बदल जाएगा। इससे ऑनलाइन शॉपिंग करना भी बहुत आसान हो जाएगा।' गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में Flipkart कंपनी के एक मोबाइल गेमिंग स्टार्टअप Mech Mocha की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) का अधिग्रहण करने की खबर भी सामने आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT