Fitch ने दी Adani Group को खुशखबरी  Social Media
व्यापार

Hindenburg रिपोर्ट की बढ़ती मुश्किलों के बीच Fitch ने दी Adani Group को खुशखबरी

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हाल ही में देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें Hindenburg द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के चलते बढ़ती ही जा रही है। यह कहना मुश्किल होगा कि, इस रिपोर्ट के चलते गौतम अडानी के लिए बढ़ती मुश्किलें कब कम होंगी, लेकिन फिलहाल अडाणी समूह की कंपनियों के लिए एक खुशखबरी है। जो कि, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Fitch द्वारा दी गई है।

Fitch ने दी Adani Group को खुशखबरी :

दरअसल, दिन-प्रति-दिन अडानी ग्रुप (Adani Group) की बढ़ती मुश्किलों के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में आ रही गिरावट के बाद भी ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Fitch द्वारा दी गई खबर Adani Group के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें, Fitch रेटिंग्स ने जानकारी देते हुए कहा है कि, 'अडानी ग्रुप और उसकी संपत्तियों की रेटिंग पर Hindenburg की रिपोर्ट के बाद कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ा है। Hindenburg की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के क्रेडिट प्रोफाइल पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ा है।'

ऐसे समय में आई रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट :

रेटिंग एजेंसी Fitch द्वारा यह रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की गई है, जब Adani Group के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज के FPO को रद्द करने के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट तेसी से दर्ज हो रही थी। इस बारे में Fitch ने कहा कि, 'हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। Adani Group के कैश फ्लो पर किसी भी तरह का असर नहीं हुआ है। हम फाइनेंस और इससे जुड़ी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। फिच को उम्मीद है कि अडानी ग्रुप के नकदी प्रवाह के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।'

Adani Enterprises के शेयर :

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में लगातार गिरावट के बीच आज भी भारी गिरावट देखने को मिली है।हालांकि, बीच में स्टॉक ने हल्की वापसी करते हुए निचले लेवल पर कंपनी के 35.1 लाख शेयरों की खरीदारी की है। यह ब्लॉक डील 411.5 करोड़ में होना बताया जा रहा है। आज सुबह यह स्टॉक 35% की गिरावट के साथ 1017 रुपए तक लुड़कता दिखाई दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT