First Citigens Bank  Social Media
व्यापार

सिलीकान वैली बैंक को खरीदेगा अमेरिका में डूबते बैंकों का सहारा फर्स्ट सिटीजन्स बैंक, आज से ही लागू हुआ सौदा

अमेरिकी बैंकिंग संकट के बीच राहत भरी खबर है कि मार्च की शुरुआत में दिवालिया हुए सिलीकान वैली बैंक (एसवीबी) को फर्स्ट सिटीजन बैंक ने खरीद लिया है। ये सौदा आज से लागू हो गया है।

Author : Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी बैंकिंग संकट के बीच राहत भरी खबर है कि मार्च की शुरुआत में दिवालिया हुए सिलीकान वैली बैंक (एसवीबी) को फर्स्ट सिटीजन बैंक ने खरीद लिया है। ये सौदा आज से लागू हो गया है। इस सौदे के तहत सिलीकान वैली बैंक के सभी डिपाजिट और लोन फर्स्ट सिटीजन बैंक ने ले लिए हैं। पूरा सौदा फेडरल डिपाजिट इंस्योरेंस कारपोरेशन एफडीआईसी की देखरख में पूरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि फर्स्ट सिटीजन्स बैंक डूबते हुए बैंकों को खरीदने के लिए जाना जाता है। यह अमेरिका में अब तक दो दर्जन से अधिक डूब रहे बैंकों को खरीद चुका है। इस बैंक की अमेरिका के 22 राज्यों में 500 से अधिक शाखाएं हैं। फर्स्ट सिटीजन्स बैंक की पहल पर अमेरिका के वित्तीय संकट से घिरे सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) का संकट अब खत्म हो गया है।

फर्स्ट सिटिजंस बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीद पर जताई सहमति

एक अहम घटनाक्रम में फर्स्ट सिटिजंस बैंक एंड ट्रस्ट ने संकट में फंसे सिलिकॉन वैली बैंक का डिपॉजिट और लोन खरीदने पर सहमति जताई है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी है। सिलिकॉन वैली बैंक डूबते ही फर्स्ट सिटीजन बैंक ने अपनी बिड जमा कर दी थी। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने दूसरे सेल प्रोसेस के लिए एक डेटा रूम भी बनाया है जिसमें फर्स्ट सिटीजन बैंक काफी एक्टिव है। 10 मार्च तक सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के पास कुल संपत्ति में 167 अरब डॉलर था। जबकि टोटल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर था। इस ट्रांजैक्शन में 72 अरब डॉलर की संपत्ति खरीद शामिल है, जिस पर 16.6 अरब डॉलर की छूट मिली है। एफडीआईसी के पास करीब 90 अरब डॉलर की सिक्योरिटीज और दूसरे एसेट्स निपटान के लिए रिसिवरशिप है। फेडरल रिजर्व डेटा के मुताबिक, 2022 के अंत तक एसेट्स के मुताबिक, फर्स्ट सिटीजन अमेरिका का सबसे बड़ा 30वां सबसे बैंक है।

फर्स्ट सिटीजन्स बैंक की 22 राज्यों में 500 से अधिक शाखाएं

फर्स्ट सिटीजन्स बैंकशेयर्स बैंक होल्डिंग्स कंपनी है औऱ यह अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में स्थित है। इसकी मेन सब्सिडियरी सिटीजन्स बैंक है और यह अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। फर्स्ट्स सिटीजन्स बैंकशेयर्स के चेयरमैन और सीईओ फ्रैंक होल्डिंग जूनियर हैं। इसकी सब्सिडियरी फर्स्ट-सिटीजन्स बैं एंड ट्रस्ट है, जो अब सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद रही है। अमेरिका में इस बैंक की 22 राज्यों में 500 से ज्यादा शाखाएं हैं। अमेरिका में धाराशायी हुए बैंकों का यह सबसे बड़ा खरीदार है। 1971 से अब तक इसने अमेरिका के 35 बैंकों का अधिग्रहण किया है। फर्स्ट सिटीजन के बाद 109 अरब डॉलर एसेट्स और 89.4 अरब डॉलर का टोटल डिपॉजिट है। फर्स्ट सिटीजन अमेरिका का 30वां सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। फर्स्ट सिटीजन्स ने 2022 में 2 अरब डॉलर में सीआईटी ग्रुप का अधिग्रहण किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT