हाइलाइट्स :
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर के खिलाफ FIR दर्ज
पत्नी ने किया दहेज उत्पीड़न का दावा
चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गई FIR
सचिन बंसल के खिलाफ दो धाराओं के तहत मामला दर्ज
राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में बहुचर्चित शॉपिंग साईट Flipkart (फ्लिपकार्ट) के को-फाउंडर सचिन बंसल पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है। दरअसल, सचिन बंसल की पत्नी प्रिया बंसल ने उन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगते हुए उनके खिलाफ बेंगलुरु स्थित कोरमंगला पुलिस स्टेशन में मुकदमा दायर किया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह 4 लोगों में सचिन बंसल, पिता सत्यप्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल और भाई नितिन बंसल का नाम शामिल है।
दो धाराओं के तहत मामला दर्ज :
फाउंडर सचिन बंसल पर दो धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह IPC की धाराएं 498 ए और 34 है। इसमें पहली धारा है, 498 ए जो दहेज उत्पीड़न के आरोप में लगाई जाती है और दूसरी धारा 34 जो, आपराधिक इरादे को भांपते हुए लगाई जाती है। इसके अलावा उनपर दहेज निषेध की धारा 3 और 4 के को लेकर भी FIR दर्ज की गई है।
पत्नी का आरोप :
सचिन बंसल की पत्नी प्रिया का कहना है कि उनकी शादी साल 2008 में हुई थी और शादी में उनके पिताजी ने उनकी शादी में 50 लाख रुपये की रकम खर्च की थी और सचिन बंसल को 11 लाख रुपये की रकम कैश में दी थी, लेकिन शादी के बाद से ही सचिन ने उसके ससुरालवालों के साथ मिल कर दहेज की मांग की। इतना ही नहीं सचिन द्वारा पैसे की मांग को लेकर उनके साथ मारपीट भी की गई। उन्होंने आगे शिकायत में बताया कि, सचिन द्वारा उन पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने को लेकर भी काफी दबाव डाला, लेकिन उन्होंने जब मना कर दिया तब सचिन ने उनके घरवालों को परेशान करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि, प्रिया बंसल एक डेंटिस्ट हैं और वो खुदका क्लीनिक चलाती हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।