Fino Payments Bank अपना IPO मार्केट में उतारने के लिए है तैयार  Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

Fino Payments Bank अपना IPO मार्केट में उतारने के लिए है तैयार

पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतार चुकी हैं। वहीं, अब शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक 'फिनो पेमेंट्स बैंक' (Fino Payments Bank) भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतारने के लिए तैयार है।

Author : Kavita Singh Rathore

Fino Payments Bank IPO : इन दिनों मार्केट में IPO की बाढ़ सी आई हुई है। क्योंकि, जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब वह पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतार चुकी हैं। वहीं, अब शेड्यूल कॉमर्शियल बैंक 'फिनो पेमेंट्स बैंक' (Fino Payments Bank) भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतारने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने इस बारे में ऐलान कर जानकारी दी है।

Fino Payments Bank का IPO :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। वहीं, अब फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) ने अपने IPO का ऐलान कर दिया है। कंपनी के IPO का प्राइस 1,200 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इसके तहत बैंक ने 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने की योजना तैयार की है। बता दें, ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पेमेंट्स बैंक बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। इस प्रकार फिनो पेमेंट्स बैंक लिस्‍ट होने वाला पहला पेमेंट्स बैंक बन जाएगा।

IPO का प्राइस बैंड :

Fino Payments Bank (FPBL) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 560 से 577 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। कंपनी अपना IPO मार्केट में 29 अक्टूबर को खोलने जा रही है। हर IPO की तरह ही यह भी तीन दिवसीय IPO होगा जो 2 नवंबर तक खुला रहेगा। बैंक ऑफर फार सेल (OFS) के माध्यम से 15,602,999 इक्विटी शेयर सेल करेगा। जबकि, OFS के जरिए प्रमोटर या शेयरहोल्‍डर हिस्‍सेदारी घटाते हैं। बैंक के IPO में निवेशक मिनिमम 25 इक्विटी शेयर और इसके बाद 25 इक्विटी शेयर के मल्‍टीपल में बोली लगा सकेंगे। फिनो पेमेंट्स बैंक की प्रमोटर फिनो पेटेक (Fino Paytech) अपनी हिस्‍सेदारी घटाएगी।

कंपनी का कहना :

कंपनी का कहना है कि, 'इस ऑफर में 75% तक शेयर क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स और 15% नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व्‍ड रहेंगे। रिटेल निवेशकों के लिए 10% शेयर होंगे। इस IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, CLSA इंडिया, ICICI सिक्‍युरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT