ऑटोमोबाइल। आज देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। ऐसे में लोग अब वाहनों के नाम पर इलेक्ट्रिक वाहनों का चुनाव करते हुए नजर आरहे हैं। हालांकि, यह एक अलग कारण है, लेकिन भारत सरकार पिछले काफी समय से इलेक्ट्रिक वाहनों को देशभर में बढ़ावा दे रही है। इसी कारण अब कई कंपनियां भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आरही हैं। इनमें दो पहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। वहीं, अब तो आप को मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल और इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक भी नजर आने लगी हैं। इसी कड़ी में Fiido कंपनी ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साईकिल 'Fiido T1' लांच कर दी है।
Fiido की नई इलेक्ट्रिक साइकिल :
दरअसल, भारतवासियों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति झुकाव काफी बढ़ता जा रहा है। लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसलिए अब कुछ कंपनियां इलेक्ट्रिक साईकिल भी लांच कर रही है। वहीं, आज Fiido कंपनी ने मार्केट में 'Fiido T1' नाम की एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल उतार दी है। इस साइकिल को कंपनी काफी हटके और स्टाइलिश डिजाइन में तैयार कर रही है। इसलिए इसे एक इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक भी कहा जा सकता है जो बिल्कुल RadRunner बाइक जैसी दिखती है। इसे लोग स्कूल, ऑफिस या कई अन्य स्थानों पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक साइकिल में अन्य कई खासियत भी है।
Fiido T1 की खासियत :
Fiido T1 की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि, पैडल के जरिए इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक में 7 स्पीड ड्राइवट्रेन दी गई है।
यह एक कम्फर्टेबल राइड के लिए फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती है।
ई-बाइक की बड़ी बैटरीके चलते ये 150 किलोमीटर की रेंज तक चलाई जा सकती है।
इस ई-बाइक में 20 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है।
स्मूद राइड के लिए इसमें फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है लेकिन रियर में सस्पेंशन नहीं मिलता है।
बाइक में 48V और 20Ah की बड़ी बैटरी आती है जिसकी कैपिसिटी 960 Wh है।
Fiido T1 के पहियो में पारंपरिक 26 स्पॉक्स की बजाय केवल 6 कास्ट स्पॉक्स दिए गए हैं।
एक्सेसरीज के तौर पर ई-बाइक में फ्रंट बास्केट साथ आती है और रियर में लकड़ी का डेक भी दिया गया है।
देखने में बाइक RadRunner की कॉपी लगती है लेकिन इसमें कई सारे अपग्रेडेड फीचर्स कंपनी की ओर से दिए गए हैं।
चूंकि यह एक यूटीलिटी व्हीकल के रूप में उतारी गई है इसलिए इसके फीचर्स इसे मॉडर्न होने के साथ साथ टिकाऊ भी बनाते हैं।
इसका 7 स्पीड ड्राइवट्रेन और 48V बैटरी इसे हैवी राइड्स के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं।
इस ई-बाइक का डिजाइन, पेडल और ब्रेकिंग सिस्टम भी RadRunner के जैसा ही है।
Fiido T1 की कीमत :
यदि आप Fiido की इस इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक को खरीदना चाहते है तो जान लें, कंपनी ने इसकी कीमत $1,599यानी भारतीय करेंसी में 1 लाख 20 हजार रुपये के लगभग तय की है। कंपनी ने इसे ब्लैक और मिलिट्री ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन में लांच किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।