Stock Market Today Raj Express
व्यापार

फेड के फैसले ने वैश्विक बाजार में तेजी को दिया सहारा, सेंसेक्स व निफ्टी ने तेजी में की शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार आज गुरूवार 21 मार्च को मजबूती के साथ खुला है। निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • आज के दिन तेजी में ट्रेड कर रहे अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स

  • 703.00 अंक बढ़त के साथ 72,804.69 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

  • 221.40 अंकों की वृद्धि के साथ 22,060.50 पर ट्रेड कर रहा निफ्टी

राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजार आज गुरूवार 21 मार्च को मजबूती के साथ खुला है। निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इस समय 10.26 बजे तक सेंसेक्स 703.00 अंक ऊपर 72,804.69 के स्तर पर जा पहुंचा है, जबकि निफ्टी 221.40 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 22,060.50 पर ट्रेड कर रहा है। सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 538.50 अंक की बढ़ोतरी के साथ 46,849.40 के स्तर पर है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बीएसई पर आज 3565 शेयरों में ट्रेड होते दिख रहा है, जिसमें 2750 शेयर बढ़त में हैं, जबकि 660 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया है। आईआरबी, एसीई, ग्रेफाइट, एचसीसी और पीएफसी टॉप गेनर हैं, जबकि रेनबो, केपीआईएल, जेएंडके बैंक, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड और मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियालिटीज लिमिटेड के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है।

जबकि, निफ्टी पर 2,431 स्टॉक्स में कामकाज होता दिखाई दे रहा है। जिसमें 2,119 शेयर बढ़त में दिखाई दे रहे हैं। आज की तेजी के बीच केवल 248 शेयर ही गिरावट में दिख रहे हैं। जबकि, 64 शेयरों में कोई कामकाज होता नहीं दिखाई दे रहा है। 170 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 41 शेयर लोअर सर्किट में चले गए हैं। बीसीएल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

जबकि निफ्टी में शामिल नेस्ले, ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल ऐसे शेयर रहे जिनमें गिरावट देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में भी तेजी में कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 158 अंकों की बढ़त के साथ 22,083.50 पर नजर आ रहा है। जबकि, निक्केई 608.32 अंक यानी करीब 1.52 प्रतिशत तेजी के साथ 40,611.92 के आसपास दिखाई दे रहा है।

उधर, वॉल स्ट्रीट में भी बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी। फेडरल रिजर्व ने अपनी नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करके निवेशकों को राहत दी है। फेड रिजर्व ने इस उम्मीद ताकत दी है कि इस साल दरों में तीन बार कटौती की जा सकती है। यूएस फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट में जबरदस्त जोश देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी 170 अंक तक उछल गया है। एशिया में निक्केई नए शिखर पर जा पहुंचा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT