Jeff Bezos and his ex-wife MacKenzie Scott Raj Express
व्यापार

मशहूर कारोबारी जेफ बेजोस अमेजॉन में बेचेंगे अपने 5 करोड़ शेयर, जानिए कब तक होने वाली है यह बिक्री

अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस एक साल में कंपनी में 5 करोड़ शेयर बेचने वाले हैं। 171.8 डॉलर प्रति शेयर की वर्तमान कीमत पर इन स्टॉक्स का कुल मूल्य 8.6 अरब डॉलर है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इन स्टॉक्स की कुल वैल्यू 8.6 अरब डॉलर

  • बिक्री योजना 8 नवंबर को अमल में लाई गई

  • बिक्री योजना 31 जनवरी 2025 तक पूरी होगी

राज एक्सप्रेस। ख्यात ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस अगले साल किसी समय कंपनी में 5 करोड़ शेयर बेचेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 171.8 डॉलर प्रति शेयर की मौजूदा कीमत पर इन स्टॉक्स की कुल वैल्यू 8.6 अरब डॉलर है। अमेजॉन की नई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को अमल में लाई गई थी। सूत्रों के अनुसार यह प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 तक पूरी हो जाएगी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक बिक्री दर्ज करने के बाद अमेजॉन के शेयर शुक्रवार को लगभग 8 फीसदी चढ़ गए।

मैकेंजी स्कॉट ने बेचे 6.53 करोड़ शेयर

अमेजॉन शेयरों में पिछले साल 80 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी थी और बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया था। बेजोस ने 1994 में अमेजॉन को शुरू किया था। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वह वर्तमान में 185 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने पिछले साल अमेजॉन में 6.53 करोड़ शेयर बेच दिए थे। शेयरों की यह बिक्री अमेजॉन में मैकेंजी की हिस्सेदारी का लगभग 25 प्रतिशत है।

मैकेंजी की अमेजॉन में हिस्सेदारी 1.9 फीसदी रह गई

मैकेंजी स्कॉट की अब अमेजॉन में हिस्सेदारी घटकर 1.9 फीसदी रह गई है। विवाह के 25 साल बाद 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी के बीच संबंध विच्छेद हो गया था। तलाक के हिस्से के रूप में मैकेंजी स्कॉट को अमेजॉन में चार फीसदी हिस्सेदारी मिली है। इस हिस्सेदारी की कीमत उस समय 36 अरब डॉलर थी। इसने उन्हें दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार की जाने लगी थीं। हालांकि स्कॉट ने 2019 में ही अपनी आधी संपत्ति दान में देने का निर्णय लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT