कुछ स्टील कंपनियों के शेयरों में सोमवार को दर्ज हुई बढ़ी गिरावट Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

कुछ स्टील कंपनियों के शेयरों में सोमवार को दर्ज हुई बढ़ी गिरावट

कुछ स्टील कंपनियों के शेयरों में सोमवार को बढ़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इस गिरावट की वजह एक फैसले को माना जा रहा है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कई बार शेयर मार्केट में ऐसा माहौल देखने को मिलता है कि, पूरा मार्केट डाउन है, लेकिन फिर भी कुछ कंपनियों के शेयर में काफी बढ़त दर्ज होती है। जबकि कई बार मार्केट हराभरा होने के बाद भी कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज होती है। ऐसा ही कुछ स्टील कंपनियों के शेयरों में सोमवार को देखने को मिला है। कुछ स्टील कंपनियों के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इस गिरावट की वजह एक फैसले को माना जा रहा है।

स्टील कंपनियों के शेयरों में गिरावट :

दरअसल, देश की जानी-मानी कई स्टील कंपनियों के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इन कंपनियों में टाटा स्टील (Tata Steel), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड और JSW स्टील का नाम शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के शेयर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 20% तक की गिरावट देखने को मिली हैं। इस गिरावट की वजह सरकार के एक फैसले को बताया जा रहा है, जो कि, सरकार ने पिछले दिनों लिया है। जिसका सीधा असर स्टील कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। कंपनियों को इस फैसले से नुकसान उठाना पड़ा है।

सरकार का फैसला :

सरकार ने शनिवार को आयरन ओर और पेलेट्स जैसे स्टील बनाने वाले कुछ जरूरी रॉ मैटीरियल्स पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने और PCI, मेट कोल और कोकिंग कोल जैसे कुछ रॉ मैटीरियल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद स्टील कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ 52 हफ्ते का नया लो लेवल बनाया। सरकार के इस फैसले के बाद शनिवार को सभी ग्रेड्स के आयरन ओर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है, जबकि, पहले यह 30% थी। इसके अलावा, सरकार ने हॉट रोल्ड और कोल्ड रोल्ड स्टील प्रॉडक्ट्स पर 15% की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई है, जो कि पहले जीरो (0) थी। इस फैसले के साथ ही सरकार ने PCI, मेट कोल और कोकिंग कोल जैसे कुछ रॉ मैटीरियल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटाने की घोषणा की थी।

कंपनियों के शेयरों में दर्ज हुई गिरावट -

  • Tata Steel कंपनी के शेयर वर्तमान समय में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 11.81% की गिरावट के साथ 1031.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड करते नजर आरहे हैं। जबकि, सोमवार को ही कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया लो लेवल बनाया और शेयर 1,003.15 रुपये के आंकड़े पर पहुंचे।

  • JSW स्टील के शेयर की बात करें तो कंपनी के शेयर में 12.82% की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 550.10 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। इसी के साथ कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते के लो लेवल 548.20 रुपये को छुआ।

  • सोमवार को गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20% की गिरावट के साथ 311.70 रुपये पर दिखे।

  • BSE पर सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयर 10.25% की गिरावट के साथ 74.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड करते नजर आरहे हैं।

  • जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal) के शेयर में 17% की गिरावट दर्ज होने के बाद BSE में 397.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड करते नजर आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT