Bombay Stock Market  Raj Express
व्यापार

अमेरिकी बाजार में गिरावट, एशियाई बाजारों में तेजी, आज फ्लैट हो सकती है बाजार की शुरुआत

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • तमाम विपरीतताओं के बाद भी मजबूती में कारोबार कर रहे एशियाई बाजार

  • नैस्डैक कल पौने दो फीसदी लुढ़का, अमेरिकी बाजारों में गिरावट की आशंका

राज एक्सप्रेस। वैश्विक शेयर बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। जबकि एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है। डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर दिख रहा है। जबकि, गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिख रही है। नैस्डैक कल पौने दो फीसदी गिर गया है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि आज भारतीय शेयर बाजार सपाट कामकाज कर सकता है।

शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार तकनीकी नजरिए से देखा जाए तो डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल और कमजोर इंट्राडे फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत दे रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जब तक निफ्टी 19000 से नीचे ट्रेड कर रहा है, तब तक शेयर बाजार में कमजोरी कायम रहेगी। आज के ट्रेड निफ्टी 18800-18725 के स्तर तक गिरता दिख सकता है। दूसरी ओर अगर निफ्टी 19000 के पार जाने में कामयाब रहता है, तो इसमें 19100-19150 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

अब तक आए दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। विकसित देशों में भी कारोबारी गतिविधियों में कमंजोरी दिखाई दे रही है। बढ़ते बढ़ते-भूराजनीतिक तनाव और ऊंची ब्याज दरों के कारण मंदी का डर बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते कंपनियों की आय और मूल्यांकन स्तर के नीचे जाने का खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा एक्पायरी के दिन की बिकवाली ने भी आज बाजार पर दबाव बनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT