लोगों को तेजी से अपने जाल में फंसा रहे इंस्टेंट लोन ऐप Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

लोन ऐप के जाल में फंसकर पति और पत्नी ने बच्चों समेत की आत्महत्या, जानिए इन ऐप से कैसे बचें?

इंस्टेंट लोन ऐप एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप तुरंत लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन देने के बाद यह ऐप मनमाने तरीके से वसूली करते हैं।

Priyank Vyas

हाइलाइट्स :

  • रिजर्व बैंक की सख्त गाइडलाइंस बावजूद भी लोग इनके झांसे में फंस जाते हैं।

  • इंस्टेंट लोन ऐप से खुद को बचाए।

  • फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप यूजर के फोन में ज्यादा से ज्यादा परमिशन मांगते हैं।

  • लोन देने के बाद यह ऐप मनमाने तरीके से वसूली करते हैं।

राज एक्सप्रेस। हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में पति और पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मिलकर सामूहिक खुदकुशी कर ली। दंपति ने पहले अपने आठ साल के बेटे और तीन साल की बेटी को जहर दिया और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा इन्होने इंस्टेंट लोन ऐप के जाल में फंसने के चलते किया। दरअसल इंस्टेंट लोन ऐप एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप तुरंत लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन देने के बाद यह ऐप मनमाने तरीके से वसूली करते हैं। पैसा नहीं देने पर धमकी देते हैं और अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देते हैं। इन ऐप की मनमानी के चलते अब तक कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। रिजर्व बैंक की सख्त गाइडलाइंस बावजूद भी लोग इनके झांसे में फंस जाते हैं। तो चलिए आज हम जानेंगे कि इन इंस्टेंट लोन ऐप से खुद को कैसे बचाए।

जरूरी जानकारी जुटाएं

जब भी आप किसी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के जरिए लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले उस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी जुटाएं। ऐप स्टोर उस एप्लीकेशन की रेटिंग और यूजर रिव्यू को देखें। उस एप्लीकेशन को किस कंपनी ने बनाया है, इस बारे में जानकारी जुटाएं। देखें कि लोन एप्लीकेशन के साथ कोई बैंक जुड़ा हुआ है या नहीं।

वैरिफाइड ऐप ही डाउनलोड

जब भी आप इंस्टेंट लोन ऐप को डाउनलोड करें तो इस बात का ध्यान रखें कि वह वैरिफाइड ऐप हो। साथ ही ऐप को हमेशा ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।

गैर-जरूरी परमिशन ना दें

बाजार में जो भी फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप हैं, वह यूजर के फोन में ज्यादा से ज्यादा परमिशन मांगते हैं। इसके जरिए ही वह यूजर का डाटा चुराकर उन्हें बाद में ब्लैकमेल करते हैं। अच्छा ऐप वही होता है जो यूजर से कम के कम परमिशन मांगे। ऐसे में अगर कोई लोन ऐप आपसे गैर-जरूरी परमिशन मांग रहा है तो तुरंत ही सावधान हो जाए।

अनजान लिंक पर क्लिक ना करें

फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप यूजर को फंसाने के लिए उन्हें शानदार ऑफर के साथ अपने एप्लीकेशन का लिंक भेजते हैं या फिर सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कभी भी ऐसा कोई अनजान लिंक आए तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें।

पुलिस को करें कंप्लेंट

अगर तमाम सवाधानी के बावजूद आप किसी इंस्टेंट लोन ऐप के चक्कर में फंस चुके हैं तो इसकी जानकारी बिना किसी संकोच के पुलिस को जरूर दें। पुलिस इस मामले में आपकी मदद जरूर करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT