Facebook public director Ankhi Das threatened  Syed Dabeer -RE
व्यापार

Facebook की पब्लिक डायरेक्टर अंखी दास को मिली धमकी

Facebook को चल रहे विवाद के चलते बात इतनी अधिक बढ़ गई कि, फेसबुक इंडिया की पब्लिक डायरेक्टर अंखी दास को किसी ने धमकी तक दे डाली।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। Facebook पर चल रहे विवाद के चलते बात इतनी अधिक बढ़ गई कि, फेसबुक इंडिया की पब्लिक डायरेक्टर अंखी दास को किसी ने धमकी तक दे डाली। इस मामले में स्वयं अंखी दास ने जानकारी दी साथ ही उन्होंने इस बारे में दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है। अंखी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिन लोगों ने उन्हें धमकी दी है, उसके खिलाफ ही शिकायत की गयी है।

अंखी दास की शिकायत :

दरअसल, बहुचर्चित मैसेंजिंग साइट Facebook पर सयासी बबाल मचा हुआ है। इसी बीच फेसबुक इंडिया की पब्लिक डायरेक्टर अंखी दास को किसी के द्वारा धमकी देने की खबर सामने आई है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत कर मामला दर्ज करवा दिया है। खबरों की मानें तो, अंखी दास ने पुलिस को जो शिकायत दर्ज करायी है, उसकी जांच शुरू भी कर दी गई है। इस शिकायत में अंखी दास ने ट्विटर और फेसबुक हैंडल का जिक्र करते हुए कहा है कि, इसी के जरिये उन्हें धमकी दी गयी है। साथ ही कहा है कि, ऑनलाइन कंटेट के जरिये उनके जीवन को खतरा है और उन्हें हिंसा का भी डर है। इस मामले में अंखी ने तुरंत FIR दर्द करने की मांग की है।

साउथ दिल्ली के डीसीपी का कहना :

एक तरफ इस मामले में अंखी दास का कहना है कि, उन्होंने शिकायत की है। परंतु इसी मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी का कहना कुछ और ही है। उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि, फेसबुक इंडिया की पब्लिक डायरेक्टर अंखी दास द्वारा इस मामले को लेकर कोई FIR दर्ज नहीं कराई गयी है। अंखी दास की शिकायत का मुद्दा काफी लंबा खिच सकता है, क्योंकि फिलहाल इंडिया में फेसबुक को लेकर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट सामने आने के बाद राजनीती काफी गरमाई हुई है।

क्या था मामला ?

बताते चलें, अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक पर पोस्ट होने वाले 'हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स' की हेंडिंग से एक पोस्ट प्रकाशित की गई थी। इस पोस्ट के प्रकाशित होने के बाद से ही भारत की राजनीती बुरी तरह गर्मा गई है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और दिग्गज नेताओं माने जाने वाले दिग्विजय सिंह BJP पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT