राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनियाभर की कंपनियों के हालत कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। इन हालातों के बीच आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है। यहां तक की दफ्तरों के काम भी ऑनलाइन ही जारी हैं। बहुत सी कंपनियों ने ऐसे हालातों में अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मुहैया करायी है। ऐसे में हाल ही में बहुचर्चित मेसेजिंग ऐप की कंपनी Facebook ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने का फैसला किया था। जिसको अब कंपनी ने टाल दिया है। हालांकि, इस बार Facebook ने ये फैसला कोरोना के चलते नहीं बल्कि डेल्टा वेरिएंट के चलते लिया है।
Facebook ने लिया बड़ा फैसला :
दरअसल, कोरोना के चलते बने देशों के हालातों को मद्देनजर रखते हुए Facebook कंपनी ने अपने स्टाफ के सभी कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक को वर्क फ्रॉम होमकी सुविधा दे दी थी। साथ ही कंपनी टीम को 1000 डॉलर तक की मदद भी दी थी। जिससे वह घर में कार्य करने के दौरान ऑफिस वर्क से जुड़े सामान या सेवाओं को हासिल कर सकें। वहीं, अब जब कर्मचारियों के ऑफिस आने का समय आया तो Facebook ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से बचाने के लिए उन्हें ऑफिस न बुलाने का फैसला किया है। जी हां, कंपनी ने कर्मचारियों की वापसी को टालते हुए अगले साल की शुरुआत तक उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी है।
नोटिस देने का वादा :
बताते चलें, सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट Facebook ने अब अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने का फैसला किया है। साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों ऑफिस बुलाने से पहले नोटिस देने का भी वादा किया है। इस मामले में Facebook के प्रवक्ता का कहना है कि, “कंपनी ऑफिस में कर्मचारियों को वापस बुलाना चाहती है, लेकिन कोरोना के मामले इस नजरिए पर असर डालते हैं। हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखते हैं और एक्सपर्ट्स के साथ काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऑफिस की योजनाओं में हमारी वापसी सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता दे। अभी के लिए डेटा डेल्टा वेरिएंट के आधार पर कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को दर्शाता है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।