हाइलाइट्स :
कर्मचारियों को मिली घर से कार्य करने की छूट
Facebook के ऑफिस में मिला कोरोना का मरीज
Facebook ने किया दो दिन की छुट्टी का ऐलान
सफाई करने के लिए 2 दिन तक बंद रहेंगे Facebook के ऑफिस
राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में फेल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी जगह कोई न कोई इंतजाम किये जा रहे हैं, लोग ज्यादा लोगों के संपर्क में आने से बच रहे हैं। इतना ही नहीं लोग खान-पान, रहन-सहन को लेकर भी ओवर पजेसिव हो रहे हैं इसी के चलते ही कई कंपनियों और संस्थाओं ने कई कदम भी उठाये। हाल ही में Paytm ने अपने कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने की सुविधा प्रदान की है। वहीं, अब दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाली कंपनी 'Facebook' ने ऑफिस को 2 दिन तक बंद रखने का फैसला किया है। Facebook ने दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया।
क्या है मामला :
दरअसल, हाल ही में Facebook के एक कर्मचारी की कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित होने की खबर सामने आई थी, जिसके चलते कंपनी ने शुक्रवार को अपने सिंगापुर और लंदन के ऑफिस को 2 दिन के लिए बंद कर दिया इतना ही नहीं कंपनी ने दोनों ऑफिसों की अच्छी तरह सफाई करने के आदेश भी दिए।
Facebook के ऑफिस में मिला कोरोना का मरीज :
दरअसल, शुक्रवार को सिंगापुर स्थित Facebook के मरीना वन ऑफिस से एक कोरोना वायरस का मरीज सामने आया यह कंपनी का ही कर्मचारी है। कर्मचारी का कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होते ही, कंपनी ने तुरंत ऑफिस को बंद करने का कदम उठाया। साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 13 मार्च तक के लिए घर से कार्य करने की छूट दी और ऑफिस आने को मना किया है।
लंदन से लोटा था कर्मचारी :
प्राप्त खबरों के अनुसार, जिस कर्मचारी की कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है वो 23 से 26 फरवरी के बीच Facebook के लंदन वाले ऑफिस गया था और हाल ही में वापस लौटा था। आपको बता दें कि, Facebook इससे पहले भी अपने शंघाई वाले ऑफिस को बंद कर चुका है। इसके अलावा कंपनी ने अपने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के ऑफिस के कर्मचारियों को भी शुक्रवार से घर से काम करने की सलाह दी है। याद दिला दें कि, हाल ही में Paytm के ऑफिस से भी कोरोना वायरस का एक मरीज मिला था, ज्यादा जानकारी के लिए - क्लिक करें
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।