Facebook and Reliance will launch new super app Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Facebook और Reliance नई ऐप लांच कर देंगी चाइना की WeChat को टक्कर

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) और अमेरिका की जानी-मानी कंपनी और लाखों लोगों की पसंदीदा मैसेंजर ऐप Facebook मिलकर एक नए ऐप लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) और अमेरिका की जानी-मानी कंपनी और लाखों लोगों की पसंदीदा मैसेंजर ऐप Facebook मिलकर एक नए ऐप लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं। यह दोनों कंपनियां एक ऐसी ऐप का निर्माण करने में जुटी है। जिससे कई काम हो सकेंगे यानी सरल शब्दों में कहें तो, एक ऐप अनेक काम।

किस तरह की होगी ऐप :

खबरों के अनुसार यह दोनों कंपनियां मिलकर जो ऐप तैयार करेंगी, वह चाइना की कंपनी ऐप WeChat (वीचैट) की तरह ही काम करेगी। हालांकि, यह एक तरह की मैसेंजर ऐप होगी। जिसमें कई तरह की अन्य सर्विस भी मौजूद होंगी। इस ऐप के द्वारा शॉपिंग विचार जैसे छोटे-मोटे कई काम भी निपटाए जा सकेंगे।

किस प्रकार की सुविधा होगी प्राप्त :

बताते चलें, दोनों कंपनियां जिस तरह की ऐप तैयार करने का विचार कर रही हैं। उसे ऐप से कई काम आसानी से किए जा सकेंगे जैसे -

  • रिचार्ज

  • पेमेंट

  • सुपर ऐप में गेमिंग,

  • होटेल बुकिंग

  • सोशल मीडिया की सुविधा

  • ग्रॉसरी शॉपिंग

  • चेटिंग आदि।

दोनों कंपनियों के यूजर्स :

बताते चलें, WhatsApp और Facebook भारत में बहुचर्चित है, इन दोनों ही के पास भारत के लाखों यूजर हैं और इसी का फायदा इस नई ऐप को मिलेगा। वहीं यदि भारत में रिलायंस Jio के ग्राहकों की बात की जाए, तो सभी को पता है कि, भारत में रिलायंस के यूजर्स की संख्या भी लाखों में है, इसके अलावा रिलायंस के पास कई नेटवर्क उपलब्ध हैं, जैसे-रिलायंस रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स, फिल्म ऐप और पेमेंट ऐप

WeChat की तर्ज पर होगी या ऐप :

बता दें, दोनों कंपनियां मिलकर जिस ऐप को लांच करने का विचार कर रही हैं, वह एकदम WeChat की तर्ज पर होगी। इस ऐप के द्वारा यूजर्स को सोशल मीडिया एक्ससेस, इंस्टेंट मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा दोनों कंपनियां इस ऐप को अलग-अलग तरीके से फीचर करेंगी। इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकती, परंतु खबरों के अनुसार, इस ऐप के लिए किया गया निवेश सिर्फ वित्तीय निवेश नहीं होगा। यह एक निर्णायक साझेदारी होगी। वहीं, इस ऐप के द्वारा यूजर्स रिलायंस रिटेल स्टोर से शॉपिंग, किराने का सामान खरीद सकेंगे और Jio मनी का उपयोग करके पेमेंट कर सकेंगे।

IT की रिपोर्ट :

IT की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप पर काम कर रहे लोगों में से एक कर्मचारी ने बताया है कि, इस ऐप को लेकर या तो एक नई कंपनी बनाई जा सकती है। जहां दोनों कंपनियां इनवेस्ट करेंगी या फिर दूसरा ऑप्शन फेसबुक कंपनी रिलायंस की जियो और रिलायंस रिटेल में निवेश कर सकती है। इसके अलावा खबरों में यह भी सुनने में आया कि दोनों कंपनियां पार्टनरशिप करके एक साथ मिलकर एक नए वेंचर की शुरुआत कर सकती हैं।

10% हिस्सेदारी :

मार्च में सामने आई खबरों के अनुसार, Facebook कंपनी का विचार रिलायंस में मल्टीबिलियन डॉलर हिस्सेदारी में प्राप्त करने का है। इसके लिए फेसबुक अरबों डॉलर का निवेश करके 10% हिस्सेदारी प्राप्त कर सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT