gold jewelery Raj Express
व्यापार

नवंबर में सालाना आधार पर 4.52 % गिरावट के साथ 19,018 करोड़ रहा रत्न-आभूषण का निर्यात

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • स्वर्ण आभूषणों का निर्यात नवंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 6,724.95 करोड़ रुपये हो गया।

  • कटे तथा पालिश किए हीरे (सीपीडी) का निर्यात 9.65% घटकर 9,217.88 करोड़ हुआ।

  • लैब में बने हीरे (एलजीडी) के निर्यात में 20.12 प्रतिशत गिरकर 7,783.24 करोड़ रहा।

राज एक्सप्रेस। देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 4.52 फीसदी की गिरावट के साथ 19,018.180 करोड़ रुपये रहा है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह जानकारी जारी की है। जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले पिछले साल 2022 में 19,917.73 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने बताया कि देश में उद्योग जगत ने भू-राजनीतिक मुद्दों और मांग कम होने के कारण 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच कच्चे हीरे का आयात बंद करने का आग्रह किया था। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने से निर्यात में सुधार हुआ है।

शाह ने कहा उद्योग जगत को भविष्य में चीजें बेहतर होने और वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है। इस बीच कटे तथा पालिश किए गए हीरे (सीपीडी) का निर्यात नवंबर में 9.65 प्रतिशत घटकर 9,217.88 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 10,202.54 करोड़ रुपये था।

सोने के आभूषणों का निर्यात नवंबर में 9.2 प्रतिशत बढ़कर 6,724.95 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 6,158.56 करोड़ रुपये था। प्रयोगशाला में बने पालिश किए गए हीरे (एलजीडी) का सकल निर्यात नवंबर में 20.12 प्रतिशत गिरकर 7,783.24 करोड़ रुपये हो गया। नवंबर 2022 में यह 9,743.28 करोड़ रुपये था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT