ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाई कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग Raj Express
व्यापार

Q4 नतीजों से उत्साहित होकर ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाई कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग

Kotak Mahindra Bank के मार्च 2024 तिमाही व वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे आने के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक के शेयर की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक शेयरों में देखने को मिला पांच फीसदी का उछाल

  • सीएलएसए, नोमुरा, जेपी मॉर्गन ने कोटक महिंद्रा बैंक स्टॉक को अपग्रेड किया

  • जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस में कटौती की

राज एक्सप्रेस। कोटक महिंद्रा बैंक के मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे सामने आने के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक के शेयर की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। इनमें से सीएलएसए, नोमुरा और जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक को अपग्रेड किया है, तो जेफरीज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है। जेफरीज ने कटौती के पीछे की वजह आरबीआई प्रतिबंधों और संभावित गिरावट के जोखिम का हवाला दिया है। ब्रोकरेज हाउसेज द्वारा रेटिंग अपग्रेड करने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आज लगभग पांच फीसदी की तेजी देखने को मिली।

बीएसई पर आज कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,605.00 पर खुला। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे यह 4.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,624.55 के स्तर पर पहुंच गया। बैंक का मार्केट कैप 3.20 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,063 रुपये 31 मई 2023 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,544.15 रुपये 3 मई 2024 को दर्ज किया गया। कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपये रही है, जो मार्च 2023 तिमाही में 12,007 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 13,782 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी 2023-24 में बढ़कर 56,072 करोड़ रुपये हो गई है, जो 2022-23 में 41,334 करोड़ रुपये थी। 43 विश्लेषकों में से 24 ने बैंक के लिए "बाय" रेटिंग की सिफारिश बरकरार रखी है, तो 12 ने "होल्ड" रेटिंग दी है।

जबकि, 7 विश्लेषकों ने शेयर के लिए "सेल" की रेटिंग दी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने जनवरी-मार्च 2024 अवधि में 22 तिमाहियों में सबसे जमा में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है। कोटक महिंद्रा बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन में, निजी क्षेत्र के अन्य प्रमुख बैंकों की तुलना करने पर सामने आता है कि कोटक महिंद्रा बैंक में अन्य बैंकों की तुलना में सबसे अधिक विस्तार देखने को मिला है। जेपी मॉर्गन ने आरबीआई की हालिया एक्शन और वरिष्ठ प्रबंधन के जाने के बाद सपोर्टिव वैल्यूएशंस का हवाला देते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए रेटिंग को "न्यूट्रल" से बदलकर "ओवरवेट" कर दिया है।

जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर 2,070 प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस निर्धारित किया है। यह बीएसई पर 3 मई को शेयर के बंद भाव से करीब 34 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक अगले दो वर्षों में 16% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) पर बैलेंस शीट बढ़ाना जारी रख सकता है। नोमुरा के विश्लेषकों ने भी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए रेटिंग को "न्यूट्रल" से अपग्रेड करके "बाय" कर दिया है। स्टॉक पर टारगेट प्राइस 2,000 प्रति शेयर निर्धारित किया है। जेपी मॉर्गन के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रतिबंधों का समाधान और शीर्ष प्रबंधन में कोई और बदलाव देखने लायक होगा।

दूसरी ओर सीएलएसए ने बैंक के शेयर के लिए अपनी रेटिंग को "एक्युमुलेट" से अपग्रेड करके "बाय" कर दिया है। हालांकि उसने अपने टारगेट प्राइस को 2,100 से घटा दिया है। सीएलएसए ने अपने टार्गेट प्राइज को अब 1,920 प्रति शेयर कर दिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सीएलएसए ने निकट अवधि की अनिश्चितताओं को नजरअंदाज करते हुए स्टॉक को अपग्रेड किया है। जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक पर अपनी "होल्ड" रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन उसने टारगेट प्राइस को 1,970 से घटाकर 1,790 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा जमा वृद्धि अच्छी थी, लेकिन उसे उम्मीद है कि असुरक्षित ऋणों में वृद्धि के कारण ऋण वृद्धि धीमी रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT