Emami ने कारोबार बढ़ाने के लिए मिलाया इस कंपनी से हाथ  Social Media
व्यापार

Emami ने ठंडे पाउडर की श्रेणी में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए मिलाया इस कंपनी से हाथ

पिछले कुछ ही समय में कई बड़ी कंपनियों ने अन्य दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण किया है। वहीं, अब भारतीय दिग्गज FMCG कंपनी इमामी (Emami) द्वारा किए अधिग्रहण की खबर सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

Emami- Reckitt Deal : कई बार कंपनियां कुछ योजनाएं तैयार करती हैं। जिनको पूरा करने के लिए उन्हें किसी अन्य कंपनी की जरूरत पड़ती है। ऐसे हालातों में वह अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए निवेश कर दूसरी कंपनी की कुछ हिस्सेदारी खरीद कर उनका अधिग्रहण कर लेती है। जिससे वह अपनी योजना को उस कंपनी के साथ मिलकर अमल में ला सकें। इस अधिग्रहण के बाद दोनों कंपनियां एक साथ काम करती है। पिछले कुछ ही समय में कई बड़ी कंपनियों ने अन्य दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण किया है। वहीं, अब भारतीय दिग्गज FMCG कंपनी इमामी (Emami) द्वारा किए अधिग्रहण की खबर सामने आई है। कंपनी ने अपनी नई डील से जुड़ी जानकारी खुद दी है।

Emami ने किया Reckitt का अधिग्रहण :

दरअसल, पिछले कुछ समय में कंपनियों ने अन्य दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण कर उनका साथ पाया है। इसी कड़ी में अब शुक्रवार को यह खबर सामने आई है कि, भारतीय दिग्गज FMCG कंपनी इमामी (Emami) ने ब्रिटेन की मल्टीनेशनल कंपनी रेकिट (Reckitt) के साथ 'डर्मीकूल' (Dermicool) ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया है। बताते चलें, यह दोनों ही कंपनियां गर्मियों में इस्तेमाल किया जाने वाला ठंडा पॉवडर बनाती है। इस मामले में कंपनी ने खुद जानकारी देते हुए बताया है कि, दोनों कंपनियों के बीच यह डील कुल 432 करोड़ रुपये में पूरी हुई है। इस डील के माध्यम से Emami का मकसद ठंडे पाउडर की श्रेणी में अपना कारोबार बढ़ाना है और कंपनी का मानना भी है कि, यह डील कंपनी के लिए फायदे की साबित होगी।

Dermicool की बाजार में हिस्सेदारी :

बताते चलें, वर्तमान समय में प्रिकली हीट टैल्क पाउडर के क्षेत्र में Dermicool की बाजार में हिस्सेदारी लगभग 20% की है। इसका साथ मिलने से कंपनी को व्यापार बढ़ने में काफी मुनाफा होगा। इतना ही नहीं इसे भारत का एक मजबूत ब्रांड इक्विटी और उच्च रिकॉल वैल्यू वाला एक प्रतिष्ठित ब्रांड भी माना जाता है। इस ब्रांड की सबसे ज्यादा बिक्री गर्मियों के मौसम में होती है क्योकि यह तुरंत राहत देने के लिए काफी लोकप्रिय माना जाता है। भारत के बाजारों में भी इसकी मांग काफी ज्यादा है।

कंपनी का कहना :

जानकारी के लिए बता दें, Emami एक कोलकाता की कंपनी है। इस मामले में Emami कंपनी का कहना है कि, 'हमारे नवरत्न कूल टैल्क को मिलाकर Emami इस श्रेणी में सबसे ऊपर आ जाएगी। इससे सहक्रियात्मक लाभों का एहसास करने और लागतों को अनुकूलित करने में भी मदद करेगी।' वहीं, Emami के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने बताया है कि, 'Dermicool मौजूदा व्यवसायों के साथ शानदार तालमेल प्रदान करता है और आदर्श रणनीतिक के लिए एकदम उपयुक्त है। इससे प्रिकली हीट पाउडर और कूल टैल्क की श्रेणी में हमें शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिलेगी और हमारी मौजूदगी और मजबूत होगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT