राज एक्सप्रेस। दुनियाभर के देशों में कोरोना के चलते आर्थिक माहौल चिंताजनक है। इसी दौरान पूरी दुनिया में कई लोगों की नौकरी चली गई। कई लोगों को व्यापार में करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा। परंतु वहीं, कई देशों में ऐसे बड़े व्यापारी भी हैं, जिनकी संपत्ति में इस दौरान ही करोड़ों का इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में हाल ही में खबर सामने आई थी कि, टेक्नोलॉजी के जाने माने बिजनमैन और कार निर्माता कंपनी 'टेस्ला' के को-फाउंडर 'एलन मस्क' दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए थे। वहीं, अब वह सबको पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे :
दरअसल, कार निर्माता कंपनी 'टेस्ला' के को-फाउंडर 'एलन मस्क' की सम्पति में हुए इजाफे से वह अब इस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इतना ही नहीं इस मामले मस्क ने 'ऑनलाइन इ-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस' को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के अनुसार, 'SpaceX और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क' की इस साल नेटवर्थ 195 अरब डॉलर रही। इतना ही नहीं इसी के चलते गुरुवार को कारोबार के दौरान टेस्ला कंपनी के शेयरों में 4.8% की तेजी देखने को मिली।
कंपनी की बदौलत बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी :
आपको जान कर हैरानी होगी कि, जब टेस्ला कंपनी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही थी और परेशान होकर एलन मस्क अपनी इस कंपनी को बेचना चाहते थे, लेकिन आज अपनी उसी कंपनी की बदौलत ही एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए ‘टेस्ला ओनर्स ऑफ सिलिकॉन वैली' हैंडल की तरफ से एक ट्वीट कर कहा गया है कि, ‘एलन मस्क अब 190 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।'
एलन मस्क का रिएक्शन :
इस टेस्ला ओनर्स ऑफ सिलिकॉन वैली के ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क का बहुत ही फीका सा रिएक्शन रहा। उन्होंने अपने ट्वीट से लिखा, ‘‘हाउ स्ट्रेंज''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।