Alon musk and mark jukarbarg Raj Express
व्यापार

26 अगस्त को हो सकता है एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच मुकाबला, चैरिटी पर खर्च होगी फाइट से होने वाली आय

दुनिया की दो दिग्गज कारोबारी हस्तियों एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच फाइट होने वाली है। खबर है कि दोनों दिग्गजों के बीच 26 अगस्त को फाइट हो सकती है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इस महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर पर की जाएगी

  • मस्क बोले मैं भारी हूं मुकाबले में मेरा जीतना तय

  • टेक जगत के दोनों दिग्गजों के बीच चलती रहती है आगे निकलने की जंग

  • कारोबारी मैदान पर चलने वाली जंग अब बहुबल के स्तर पर उतर आई

राज एक्सप्रेस । दुनिया की दो दिग्गज कारोबारी हस्तियों एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच फाइट होने वाली है। खबर है कि दोनों दिग्गजों के बीच 26 अगस्त को फाइट हो सकती है। एलन मस्क ने कहा कि मेरा वजन बहुत भारी है और यदि फाइट कम देर चली तो मेरा जीतना तय है। एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर समेत कई बड़ी कंपनियों के मालिक है, तो मार्क जकरबर्ग मेटा के सीईओ और टेक जगत में मशहूर नाम है। इन दोनों के बीच टेक जगत में आगे बढ़ने की होड़ लगी रहती है, मगर इस बार मुकाबला बिल्कुल अलग तरह का है।

लोगों की लगीं भिड़ंत पर नजरें

शुरुआत में जब एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच फाइट की बात सामने आई तो लगा था कि यह कोई मजाक है। लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बाद में पता चला कि यह मजाक नहीं है। दोनों अरबपतियों के बीच सचमुच भिडंत होने वाली है। यह खबर लोगों को चौंकाने वाली थी। अब तक जो जंग कारोबारी मैदान पर चल रही थी, वह अब बहुबल के स्तर पर उतर आई है और दोनों के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए दुनिया भर के लोगों की आंखे लगी हुई हैं।

फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी

उल्लेखनीय है कि इस फाइट की लाइव-स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। एलन मस्क ने इसकी घोषणा की है, जिसके मुताबिक इस फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर पर होने वाली है। हालांकि इस लड़ाई का मकसद बहुत नेक है। इस फाइट से होने वाली कमाई का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा। मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह एलन मस्क से लड़ने को तैयार हैं और तारीख की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि फाइट की वास्तविक तारीख अभी आना है, लेकिन खबर है कि दोनों के बीच 26 अगस्त को मुकाबला हो सकता है।

मार्क जकरबर्ग से सावधान रहें एलन मस्क

दरअसल, इस लड़ाई की कहानी की शुरुआत पी-92 प्रोजेक्ट से शुरू हुई थी, जिसे मेटा ने हाल में थ्रीड्स नाम के ऐप्स के रूप में लॉन्च किया है। एलन मस्क ने ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस पर एक यूजर्स ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि एलन मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें जियूई जित्सू आता है, जो एक तरह का फाइट फॉर्मेट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT