ED Attached Rana Kapoor Properties in yes Bank Scam Case Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Yes बैंक घोटाला: राणा कपूर की संपत्ति जब्ती पर ED की बड़ी कार्यवाही

बीते महीनों में Yes बैंक के पूर्व प्रमोटर और डायरेक्टर 'राणा कपूर' के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था। वहीं, अब इस मामले ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्यवाही से नया मोड़ लिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बीते महीनों में यस बैंक के पूर्व प्रमोटर और डायरेक्टर 'राणा कपूर' के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था, जिसके चलते उनके वरली स्थित घर 'समुद्र महल' पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापेमारी भी की गई थी साथ ही पूरे घर की छानबीन के साथ ही डायरेक्टर कपूर की 2 बेटी और पत्नी से पूछताछ भी की थी। वहीं, अब इस मामले ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्यवाही से नया मोड़ लिया है।

ED की बड़ी कार्यवाही :

दरअसल, अब राणा कपूर' के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PMLA के तहत बड़ी कार्रवाई की है। ED द्वारा राणा कपूर की सपंत्ती जब्त कर ली गई है और इस सम्प्पति की रकम 2203 करोड़ रुपये है। इस संपत्ति में मुंबई स्थित बंगला और मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित 6 फ्लैट्स, दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित 48 करोड़ रुपये का बंगला, लंदन की एक प्रॉपर्टी और एक न्यूयॉर्क की प्रॉपर्टी ( बता दें इस संपत्ति की की वैल्यू 1200 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।), ऑस्ट्रेलिया की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी और 5 लग्जरी कार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस मामले में यह पहला ओवरसीज अटैचमेंट है। इससे पहले एजेंसी ने 50 करोड़ की लोकल असेट अटैच की थी।

DHFL के प्रमोटर्स की संपत्तियां भी जब्त :

कपूर के अलावा ED की टीम ने DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वधावन की संपत्तियां भी जब्त कर ली हैं। साथ ही ED ने कपूर की कुछ विदेशी संपत्तियों पर भी रोक लगा दी है। खबरों के अनुसार जल्द ही ED कपूर की 50 करोड़ रुपये की FD भी जब्त कर सकती है। बता दें, ED द्वारा 6 मई 2020 को राणा कपूर के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। इस मामले की जांच के तहत ही ED एसेट्स जब्त कर रहा है।

ED का आरोप :

बता दें ED द्वारा राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों पर बैंक के द्वारा बड़े कर्ज देने के लिए रिश्वत ली। राणा कपूर पर लगभ 4,300 करोड़ रुपये की काली कमाई को रफा दफा करने का भी आरोप लगा है। बाद में यही कर्ज गैर निष्पादित आस्ति (NPA) घोषित कर दिया गया था। बताते चलें, CBI की टीम ने कपूर को मार्च में गिरफ्तार किया था। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में है। उधर दूसरी तरफ ED की टीम यस बैंक से दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) जुड़े मामले की लगातार जांच कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT