राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने निर्यात पर प्रतिबंध जारी रखने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार जब तक घरेलू आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार सहज महसूस नहीं करेगी, तब तक गेहूं का निर्यात शुरू करने की अनुमति नहीं देगी। इस बीच मध्यप्रदेश में गेंहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, जबकि पंजाब और हरियाणा राज्यों में एक अप्रैल से गेंहूं की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। इस साल गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.2 करोड़ टन रहने का अनुमान है। ताजा गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, और सोमवार को मध्य प्रदेश में लगभग 10,727 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की गई।
इस साल गेंहूं के अच्छे उत्पादन की संभावना
केंद्र सरकार का मानना है कि इस बार भी गेंहूं का अच्छा उत्पादन होने की संभावना है। हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण गेहूं के उत्पादन पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक भारत ने मई, 2022 में बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के तहत गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। निर्यात पर प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेगा, हालांकि कृषि विभाग को उम्मीद है कि इस साल अनुमान से अधिक गेहूं का उत्पादन होगा। इससे भारतीय बाजार में सरकारी खरीद और सामान्य खपत दोनों के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी। कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 11 करोड़ 21.8 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है।
तीन करोड़ 41.5 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य
इस बार सरकार तीन करोड़ 41.5 लाख टन गेहूं की खरीद करेगी। एफसीआई ने गेहूं खरीद की शुरूआत कर दी है। 27 मार्च को मध्य प्रदेश में लगभग 10,727 टन गेहूं की खरीद की गई। मध्य प्रदेश में गेंहूं की आवक शुरू हो गई है। अब तक लगभग 10,727 टन खरीद की गई है। सोमवार को 5.56 लाख टन गेंहू की आवक हुई। पंजाब और हरियाणा में एक अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू हो जाएगी। एफसीआई का लक्ष्य 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में पंजाब से 1.32 करोड़ टन, हरियाणा से 75 लाख टन और मध्य प्रदेश से 80 लाख टन गेहूं की खरीद का है। गेहूं और गेहूं आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत बफर स्टॉक से गेहूं की बिक्री को फिलहाल रोक दिया गया है, क्योंकि कीमतें स्थिर हो गई हैं। बाजार में जिस मात्रा में गेहूं बेचा गया है उसके कारण (मंडी) कीमतें जनवरी के अंतिम सप्ताह में 30 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर अब 22-23 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।