रिजर्व बैंक ने जारी की तीन बैंकों की सूची Social Media
अर्थव्यवस्था

रिजर्व बैंक ने जारी की तीन बैंकों की सूची, जिनके डूबने से डूब जाएगी देश की अर्थव्यवस्था

आरबीआई ने एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक को D-SIBs यानि Domestic Systemically Important Banks की सूची में शामिल किया है।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा भारत के तीन बड़े बैंकों की एक सूची जारी की गई है। इसके तहत आरबीआई ने एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक को D-SIBs यानि Domestic Systemically Important Banks की सूची में शामिल किया है। गौरतलब है कि इस समय अमेरिका के बैंकिंग सिस्टम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, और यहाँ कई बैंक दिवालिया हो रहे हैं। लेकिन इस बीच भारत के ये तीन बैंक भारतियों के लिए सबसे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है इसके मायने?

सुरक्षित है पैसा :

आरबीआई के अनुसार एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी भारत के सबसे सुरक्षित बैंक हैं। ये तीनों बैंक भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम हैं। आरबीआई को यह भरोसा है कि इन बैंकों में रखा हुआ ग्राहकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है, और इन बैंकों के डूबने की कोई गुंजाइश भी नहीं है।

क्यों सुरक्षित है आपका पैसा?

जिन बैंकों को D-SIBs लिस्ट में डाला जाता है इन बैंकों का संबंध सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था से होता है। यहाँ तक कि अगर ये बैंक डूबते हैं तो उस देश की अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए इस लिस्ट में उन्हीं बैंकों को जगह दी जाती है जिनके डूबने का खतरा ना के बराबर होता है।

बैंकों ने तय किया लंबा सफर :

आरबीआई ने D-SIBs की लिस्ट में साल 2015 के दौरान एसबीआई को शामिल किया था। इसके बाद साल 2016 के दौरान आईसीआईसीआई को भी इस लिस्ट में जगह दे दी गई। इसके कुछ समय पश्चात यानि 31 मार्च 2017 को आरबीआई ने एचडीएफसी को भी D-SIB घोषित कर दिया। खास बात यह है कि तब से लेकर अब तक ये तीनों ही बैंक इस लिस्ट में बने हुए हैं। इसे देखते हुए ही आरबीआई ने इनपर अपना भरोसा जताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT