राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीते रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपए का नया सिक्का जारी किया है। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के अनुसार इस खास सिक्के (Special Coins) पर आगे के हिस्से पर अशोक स्तंभ (Ashok Stambh) है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) लिखा हुआ है। जबकि पिछले हिस्से पर संसद की तस्वीर बनाई गई है, जिसके नीचे वर्ष 2023 लिखा हुआ है। हालाँकि इस सिक्के को आम खरीददारी के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है। लेकिन आम आदमी चाहे तो इसे खरीदकर अपने कलेक्शन में जरुर शामिल कर सकता है। चलिए आज आपको बताते हैं आखिर इन सिक्कों को कब और कैसे जारी किया जाता है? और ये इतने खास क्यों हैं?
आपको बता दें कि इस तरह के सिक्कों को किसी खास मौके या किसी व्यक्ति विशेष को श्रद्धांजलि देने के लिए जारी किया जाता है। ये सिक्के किसी राज्य की वर्तमान आर्थिक और राजनैतिक स्थिति को दर्शाने का काम करते हैं। इसके अलावा कई सिक्के ऐसे भी हैं जो समकालीन घटनाओं के बारे में बताते हैं। उदाहरण के तौर पर 75 रुपए का सिक्का (75 Rupee Coin) नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन के खास मौके को दर्शाता है।
इन सिक्कों का इस्तेमाल आम खरीददारी के लिए नहीं किया जाता है। लेकिन यदि आप चाहे तो सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) की वेबसाइट से अपने लिए सिक्के को खरीद सकते हैं। बता दें कि सरकार के द्वारा जारी इन खास सिक्कों के लिए लेगेल टेंडर नहीं होते, इस कारण इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार भारत सरकार के द्वारा इस तरह के सिक्के जारी किए जा चुके हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में साल 2018 के दौरान मोदी सर्कार ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया था। इसके अलावा आइआईटी रुड़की के 175 साल पूरे करने पर 175 रुपए का सिक्का जारी हुआ था। साल 2020 में अक्टूबर माह के दौरान खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगाठ के मौके पर 75 रुपए का सिक्का जारी किया गया था। जबकि साल 2022 में एक 100 रुपए का खास सिक्का 90वीं इंटरपोल कांफेंस में जारी किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।