राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से भारत की अर्थव्यवस्था काफी बिगड़ गई है। हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था में पहले से काफी सुधार देखने को मिला है। इस बात का अंदाजा साल के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। दिसंबर 2021 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर रहा है। यानि GST कलेक्शन के आंकड़े काफी अच्छे साबित हुए हैं।
दिसंबर 2021 का GST कलेक्शन :
दरअसल, देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर आतंक मचाया था, जिसके चलते लगभग पूरा भारत एक बार फिर लॉक करना पड़ गया था, इसका बुरा असर जून के वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन में देखने को मिल रहा है। क्योंकि जून में GST कलेक्शन एक लाख करोड़ से भी कम रहा था, लेकिन उसके बाद से लगातार GST कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। वहीं, अब केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए तजा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 में GST कलेक्शन 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। हालांकि दिसंबर का GST कलेक्शन नवंबर 2021 के कलेक्शन 1.31 लाख करोड़ रुपये से कम है। इस प्रकार देखा जाए तो, दिसंबर का कलेक्शन पिछले साल के दिसंबर की तुलना में 13% अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने बताया :
वित्त मंत्रालय ने बताया कि, 'दिसंबर 2021 मे ग्रास GST रेवेन्यू कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें CGST 22,578 करोड़ रुपये, SGST 28,658 करोड़ रुपये, IGST 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के इम्पोर्ट पर एकत्र 37,527 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,389 करोड़ रुपये (माल के इम्पोर्ट पर एकत्रित 614 करोड़ रुपये सहित) शामिल है। दिसंबर 2021 में कलेक्ट किया गया जीएसटी रेवेन्यू पिछले साल इसी महीने में कलेक्ट किए गए 1.15 लाख करोड़ रुपये से 13 फीसदी अधिक है। दिसंबर 2019 की तुलना में यह 26 फीसदी अधिक है।'
वित्त मंत्रालय का बयान :
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, 'दिसंबर 2021 मे ग्रास जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें CGST 22,578 करोड़ रुपये, SGST 28,658 करोड़ रुपये, IGST 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के इम्पोर्ट पर एकत्र 37,527 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,389 करोड़ रुपये (माल के इम्पोर्ट पर एकत्रित 614 करोड़ रुपये सहित) शामिल है। आर्थिक सुधार के साथ-साथ टैक्स चोरी की गतिविधियां, विशेष रूप से नकली बिल पर की गई कार्रवाई से जीएसटी कलेक्शन में इजाफा हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि रेवेन्यू कलेक्शन में यह इजाफा वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भी जारी रहेगा।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।