देखने मिल रहा Battlegrounds Mobile India का क्रेज, करोड़ो में पहुंचे यूजर्स Social Media
व्यापार

देखने मिल रहा Battlegrounds Mobile India का क्रेज, करोड़ों में पहुंचे यूजर्स

भारतवासियों में Battlegrounds Mobile India गेम का क्रेज काफी बढ़ता नजर आरहा है। गेम भारत में लांच हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं और इसके डाउनलोड का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच चुका है। कंपनी ने धन्यवाद दिया

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में जब से PUBG Mobile बैन हुआ है तब से भारत का युवा वर्ग नए गेम के लांच का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे। अब नया गेम Battlegrounds Mobile India नाम से भारत में लांच हो चुका है। अब इस गेम क्रेज भारतवासियों में काफी बढ़ता नजर आरहा है। इसका अंदाजा आप इसके डाउनलोड के आंकड़े से लगा सकते हैं। बता दें, Battlegrounds Mobile India गेम भारत में लांच हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए है और इसके डाउनलोड का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच चुका है।

गेम के अब तक के यूजर्स की संख्या :

दरअसल, काफी समय से इंतज़ार कर रहे PUBG लवर्स का इंतज़ार 2 जुलाई को खत्म हुआ। क्योंकि, 2 जुलाई को Battlegrounds Mobile India गेम भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया था। अभी इस गेम को लांच हुए 15 दिन भी नहीं बीते है और इसके यूजर्स की संख्या 34 मिलियन के पार पहुंच गई है। इस गेम की सबसे बड़ी बात यह है कि, इसे चीन की कंपनी ने नहीं बल्कि साउथ कोरिया की वीडियो गेम डेवलपर कंपनी क्राफ्टॉन (Krafton) ने तैयार किया है। इसलिए इसके भारत में बैन होने के चांस ना के बराबर ही है। बताते चलें, PUBG Mobile को भारत में पिछले साल सितंबर में बैन कर दिया गया था। हालांकि, तब भी कंपनी ने भारत में अपनी वापसी की घोषणा की थी।

Krafton ने दिया भारत के प्लेयर्स को धन्यवाद :

बताते चलें, कंपनी ने Battlegrounds Mobile India नाम के इस नए गेम को लांच करने की जानकारी मई में दी थी। इसके बाद शुरुआत में इस गेम का एक्सेस कुछ ही यूजर्स को दिया गया था। इसी बीच इसका चीन से कनेक्शन सामने आने की बात भी सामने आई थी, लेकिन इन सब बातों को साइड करके भारत के प्लेयर्स इसे धड़ाधड़ डाऊनलोड करने में जुटे हैं। इसके लांच से लेकर अब-तक इस गेम के एक्टिव यूज़र्स की संख्या 16 मिलियन आंकी गई है, जिसके लिए इस गेम की निर्माता कंपनी Krafton ने भारत के प्लेयर्स को धन्यवाद दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT