Domino's को महिला की उम्र पूछने पर देना पड़ा लाखों का मुआवजा  Syed Dabeer-RE
व्यापार

Domino's को महिला की उम्र पूछने पर देना पड़ा लाखों का मुआवजा

एक महिला से उम्र पूछने पर पिज़्ज़ा बेचने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Domino's को मुआवजा देना पड़ा। चलिए विस्तार से जाने क्या है मामला ?

Kavita Singh Rathore

Domino's News : आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि, लड़कियों से उम्र और लड़कों से सैलरी नहीं पूछना चाहिए, लेकिन अब इस कहावत में ये लाइन और जुड़ जाएगी कि, लड़कियों से उम्र पूछने पर मुआवजा (Compensation) देना पड़ सकता है। क्योंकि, सिर्फ उम्र पूछने पर पिज़्ज़ा बेचने के लिए जानी जाती कंपनी Domino's पर इस तरह के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। चलिए विस्तार से जाने क्या है मामला ?

क्या है मामला ?

इंटरव्यू एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें में इंटरव्यू लेने वाला आपसे जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकता है। इसके वाबजूद भी Domino's ने इंटरव्यू के दौरान एक महिला से उसकी उम्र पूछ ली तो महिला ने Domino's कंपनी पर उम्र और लिंग भेदभाव का आरोप लगा दिया। इस पर कंपनी की तरफ से महिला को 4,250 पाउंड (लगभग 4 लाख रुपए) का मुआवजा देना पड़ा। दरअसल, उत्तरी आयरलैंड की जेनिस वॉल्श नाम की महिला Domino's कंपनी में पिज्जा डिलीवरी ड्राइवर की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी। इस दौरान काउंटी टाइरोन के स्ट्रैबेन में Domino's पिज्जा फ्रेंचाइजी द्वारा इंटरव्यू में जेनिस से उनकी उम्र पूछी गई। जो बात जेनिस को पसंद नहीं आई और उन्होंने कंपनी पर आरोप लगा दिया।

जेनिस वॉल्श का आरोप :

बताते चलें, जेनिस वॉल्श ने Domino's कंपनी पर आरोप लगाया है कि, कंपनी ने उनकी उम्र और उनके महिला होने के कारण उन्हें यह जॉब नहीं दी है। उन्होंने इस मामले को फेसबुक मैसेज के माध्यम से बताया। उनका मनना है कि, उनके साथ भेदभाव किया गया है। इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले ने न केवल जेनिस वॉल्श को फोन लगाकर उनसे माफी मांगी। बल्कि यह भी कहा कि, उन्हें नहीं पता था कि, नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान किसी की उम्र के बारे में पूछना गलत है। इसके बाद भी जेनिस ने Domino's की स्ट्रैबेन फ्रेंचाइजी और उसके पिछले मालिक जस्टिन क्वर्क पर भेदभाव का आरोप लगा दिया। इस पर जस्टिन क्वर्क ने जेनिस को मुवाअजे के तौर पर 4,250 पाउंड दिए। साथ ही माफी मांगी।

जेनिस वॉल्श का कहना :

इस जॉब के लिए सेलेक्ट न हो पाने के बाद जेनिस को को इस बारे में पता चला कि, यह जॉब सिर्फ 18 से 30 साल की उम्र के लोगों के लिए थी। उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा कि, 'मैंने केवल आदमियों को ड्राइवर की जॉब करते देखा है और ऐसे में मुझे लगा कि, मुझे यह नौकरी इसीलिए नहीं दी गई क्योंकि मैं एक महिला हूं।'

Domino's का कहना :

इस मामले पर Domino's का कहना है कि, 'Domino's एक फ्रेंचाइजी मॉडल ऑपरेट करता है, इसलिए स्टोर एम्पलॉयमेंट और रिक्रूटमेंट की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी की है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT