दिल्ली में आज शराब की दुकानों पर भारी डिस्काउंट के चलते लगा मेला  Social Media
व्यापार

दिल्ली में आज शराब की दुकानों पर भारी डिस्काउंट के चलते लगा मेला

यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं और आप दिल्ली में रहते हैं तो, ध्यान दें, यह खबर आपके काम की हो सकती है। साथ ही आपको खुश भी कर सकती है। क्योंकि, दिल्ली में शराब की दुकानों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं और आप दिल्ली में रहते हैं तो, ध्यान दें, यह खबर आपके काम की हो सकती है। साथ ही यह खबर आपको खुश भी कर सकती है। दरअसल, आज दिल्ली में शराब की दुकानों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। क्योंकि, दिल्ली में कल से यानी 1 अगस्त से शराब की बिक्री सिर्फ सरकारी दुकानों से की जाएगी। इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा कर जानकारी दी है।

दिल्ली में शराब की दुकानों पर भारी डिस्काउंट :

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में रहने और शराब पीने के शौकीन लोगों के लिए एक खास खबर है। खबर यह है कि, दिल्ली में 1 अगस्त से शराब की बिक्री सरकारी दुकानों पर की जाएगी। इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस घोषणा कर जानकारी देते हुए बताया है। इस खबर के बाद तो जैसे दिल्ली की 468 शराब की प्राइवेट दुकानों पर मेला सा लग गया। क्योंकि, प्राइवेट दुकान चलाने वाले दुकानदारों के लाइसेंस की समयसीमा 31 जुलाई को खत्म होने वाली है। इसके अलावा इन्हें यह भी नहीं पता कि, उनके लाइसेंस की समय सीमा बढ़ाई जाएगी भी या नहीं। इसलिए आज दिल्ली में शराब की दुकानों पर शराब का स्टॉक खत्म करने के मकसद से शराब पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं यह डिस्काउंट किसी सेल से कम नहीं था।

दुकानदारों का आरोप :

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस घोषणा के बाद प्राइवेट दुकानदारों ने इस तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिये है कि, 'एक्साइज विभाग की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। 4 दिन से उन्हें आईटीओ स्थित ऑफिस में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। एक्साइज विभाग के कमिश्नर से लेकर डीसी और एसी समेत तमाम आला अफसर चुप्पी साधे हुए हैं। आज नहीं तो कल यह तो साफ हो जाएगा कि उन्हें दिल्ली में शराब बेचने की इजाजत दी गई है या नहीं। फिर अभी ही इस स्थिति को साफ क्यों नहीं किया जा रहा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT