Diesel Home Delivery Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब घर बैठे पा सकेंगे डीजल, वर्तमान में इन राज्यों को मिल रही सुविधा

आप घर बैठे डीजल प्राप्त कर सकेंगे। क्योंकि, अब टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा समर्थित स्टार्टअप एक ऐसी शुरुआत करने जा रहा हैं। जो डोरस्टेप डीजल पहुंचाने का काम करेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आपके किसी ऐसी कंपनी के मालिक है जिसमें आपको काफी सारे डीजल की जरूरत पड़ती हैं और आपको बार बार उस डीजल के लिए पेट्रोल पम्प के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो, अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि, अब नमक से लेकर हर बड़े क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा समर्थित स्टार्टअप एक ऐसी शुरुआत करने जा रहा हैं जो डोरस्टेप डीजल पहुंचाने का काम करेगी।

घर बैठे डीजल प्राप्त कर सकेंगे डीजल :

आपको सुन कर हैरानी हो रही होगी कि, आप घर बैठे डीजल प्राप्त कर सकेंगे। तो बता दें, ये खबर बिलकुल सही है। दरअसल, टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा समर्थित रिपोस एनर्जी स्टार्टअप डीजल की होम डिलीवरी करने का काम करेगा। यह स्टार्टअप डोअर-टू-डोअर डीज़ल वितरण के लिये प्रसिद्ध है। बता दें, डोर-टू-डोर डीज़ल की डीलीवरी करने के लिए इस स्टार्टअप ने ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप के माध्यम से डोअरस्टेप डीजल की डिलीवरी होने के कारण कृषि क्षेत्र, अस्पतालों, हाउसिंग सोसाइटियों, भारी मशीनरी सुविधाओं, मोबाइल टावरों और कई कंपनियों को इसका फायदा होगा |

इन राज्यों को मिल रही सुविधा :

बताते चलें, रिपोस एनर्जी स्टार्टअप ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के साथ मिलकर फिलहाल दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अपनी सर्विस शुरू कर चुकी है। जल्द ही यह सुविधा अन्य राज्यों को भी दी जाएगी। बता दें, यह कंपनी पुणे में स्थित है और रिपोस स्टार्टअप के संचालक चेतन वाळुंज और अदिती भोसले वाळुंज हैं। जो मोबाइल पेट्रोल पम्पों के माध्यम से डीजल की होम डिलीवरी कर रहे हैं। पुणे के एक घरेलू पेट्रोल पंप व्यवसाय से लेकर एक डायनॅमिक एनर्जी ग्रिड बनाने के लिये वाळुंज दंपति ने एक संपूर्ण नयी रचना का निर्माण किया है, जो भारत में बढती डीज़ल की आवश्यकता को पूरा करने के लिये, एक लागत प्रभावी समाधान दे रही है।

कंपनी की योजना :

खबरों की मानें तो, रिपोस एनर्जी स्टार्टअप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। तबसे लेकर अब तक रिपोस एनर्जी ने मोबाइल पेट्रोल पंप (RMPP) के माध्यम से लगभग 150 शहरों में 300 रिपोस सर्विस देना शुरू की हैं। रिपोस स्टार्टअप की योजना यह है कि, भविष्य में 3200 रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप्स बना कर लोगों के घरों पर जरूरत के मुताबिक डीजल पहुंचाया जाए। जिससे की भारत में बढती डीज़ल की मांग पूरी हो डोअर - टू - डोअर डीज़ल पँहुचाने से इसकी गुणवत्ता बनी रहती है, साथ ही कम लागत में व्यवसायों को डीज़ल की आपूर्ति होती है।

रिपोस एनर्जी स्टार्टअप के संचालक ने बताया :

रिपोस एनर्जी स्टार्टअप के संचालक चेतन ने कंपनी की इस सर्विस के बारे में बताया हैं कि, 'हमारा पूरा ध्यान ग्राहकों को सुविधा पँहुचाना है, साथ ही इस बात का भी हम ध्यान रखते हैं, कि दरवाजे तक डीज़ल पँहुचाने की इस सुविधा के लिये खर्चा ग्राहक ना उठाए। रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप के जरिए कृषि क्षेत्र, अस्पतालों, हाउसिंग सोसाइटियों, भारी मशीनरी सुविधाओं, मोबाइल टावरों और कई कंपनियों को डोरस्टेप डिलीवरी की जा रही है।' इस बारे में बताते हुए सह संचालक अदिती कहती हैं कि, “हम अधिक से अधिक डीलर्स तक पँहुचने की कोशिश कर रहे हैं, जो हमारी ही तरह सरकार की नई नीतियों का लाभ ले सकें। ऐसे अनेक डीलर्स होंगे जो एक अच्छी गुणवत्ता वाले डीज़ल की बिक्री कर सकेंगे।"

पेट्रोलपंप VO Alpha का उद्घाटन :

बताते चलें, कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद रिपोस एनर्जी के संस्थापक संचालक चेतन वाळुंज और अदिती भोसले वाळुंज ने हाल ही में अत्याधुनिक मोबाईल पेट्रोलपंप VO Alpha का उद्घाटन किया।

VO Alpha का अर्थ :

VO Alpha का अर्थ है 'Voice of Innovation', अर्थात 'आविष्कार की आवाज'। VO Alpha अपनी तरह का पहला मोबाईल पेट्रोल पंप साबित होगा, जिसमें दो डिस्पेंसर होंगे और यह हाय स्पीड डीजल के माध्यम से आपके वाहन की शक्ति को अधिक उत्तम बना सकेगा। डबल डिस्पेंसर के अलावा इस पेट्रोल पंप की खासियत यह है कि, इसमें IoT controller, advanced brake interlock system और अधिक अच्छी सुरक्षा के उपाय रहेंगे। साथ ही जिओ फेंसिंग और ईंधन सेंसर भी होगा। २७ अक्टूबर के बाद से ये मोबाइल पेट्रोल पंप रिपोस एनर्जी के IoT सुविधायुक्त स्थल जो कि, चाकण में स्थित है, वहाँ उपलब्ध है |

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT