पोती ईशा का चेहरा देखे बिना कोई काम नही करते थे धीरूभाई Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

पोती ईशा का चेहरा देखे बिना कोई काम नही करते थे धीरूभाई, जानिए क्या है यह किस्सा?

धीरुभाई अंबानी ने भारत देश में जो बिज़नेस स्थापित किया वह अपने आप में ही एक मिसाल है। वे भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बातें आज भी लोगों के जीवन में रंग भरती है।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि मुकेश अंबानी का नाम देश के नामी बिजनेसमैन के साथ ही देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में भी शामिल हैं। उनका रिलायंस इंडस्ट्रीज हमेशा ही अपने किसी ना किसी कदम के चलते सुर्ख़ियों में बना रहता है। मुकेश अंबानी आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, यहां पहुंचने में उनकी मेहनत के साथ ही एक व्यक्ति का बहुत बड़ा योगदान रहा है, और उनका नाम है धीरूभाई अंबानी। वे धीरूभाई अंबानी ही थे जिन्होंने रिलायंस फाउंडेशन की नींव रखी थी। उनके जीवन के बारे में कई बातें लोगों को मालूम हैं। लेकिन आज हम आपके साथ उनकी एक खूबसूरत आदत को शेयर करने वाले हैं।

कितना बड़ा है परिवार?

धीरुभाई अंबानी के परिवार के बारे में बात करें तो इसमें उनकी पत्नी कोकिलाबेन, बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी, बहू नीता और टीना अंबानी, पोते-पोतियां ईशा, आनंद, अनंत, अंशुल, अनमोल शामिल हैं। लेकिन जब बात उनके सबसे लाड़ले सदस्य की आती तो वह नाम था ईशा अंबानी।

धीरुभाई रोजाना करते थे यह खास काम :

धीरुभाई ईशा से बेहद प्यार करते थे। तो वहीं ईशा को भी अपने दादा बेहद पसंद थे। ईशा की दादी कोकिलाबेन ने ईशा की शादी के मौके पर धीरुभाई की यह आदत शेयर करते हुए बताया था कि, धीरुभाई रोजाना सुबह ईशा को जगाने के लिए उसके कमरे में जाते थे। यही नहीं जब तक वे ईशा का चेहरा नहीं देख लेते थे, तब तक चाय नहीं पीते थे। ईशा का चेहरा देखने से ही उनके दिन की शुरुआत होती थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT