Atal Pension Yojana  Raj Express
व्यापार

हर माह 250 रुपए जमा कीजिए, बुढ़ापा मौज में कटेगा, हर महीने 5 हजार रुपए पेंशन की गारंटी

60 साल बाद रिटायरमेंट के बाद का जीवन ठाठ से जीने के लिए अटल पेंशन योजना बेहतर है। इस योजना में छोटी सी रकम हर महीने जमा करके गारंटेड पेंशन की गारंटी मिलती है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई अवकाश लेने के बाद देती है वित्तीय सहारा

  • इस योनजा की बदौलत आपको किसी के सामने नहीं होना पड़ता मोहताज

  • बाजार में अटल पेंशन योजना की तरह कई तरह के रिटायरमेंट प्लान मौजूद

राज एक्सप्रेस । हम सभी जानते हैं जीवन में बचत का बहुत महत्व है। यही वजह है हर कोई अपनी कमाई से हर माह कुछ न कुछ बचाने की कोशिश करता है। बजत को ऐसी जगह पर निवेश करना चाहता है, जिससे बुढ़ापे में उसे किसी तरह की वित्तीय परेशानी से नहीं जूझना पड़े। आज बाजार में कई तरह के रिटायरमेंट प्लान मौजूद है, लेकिन इनमें सरकार की अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई खासी लोकप्रिय हो रही है। 60 साल बाद रिटायरमेंट के बाद ठाठ से जीने के लिए यह योजना बेहतर है। इस योजना में छोटी सी रकम हर महीने जमा करके गारंटेड पेंशन की गारंटी मिलती है।

योजना से जुड़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग

अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की शुरुआत 2015-16 में की गई थी। इसे नौकरपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरु किया गया था। इस योजना का सबसे प्रमुख लाभ यह है कि वैसे लोग, जो किसी भी तरह की सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, इनमें निवेश करते हुए अपने लिए नियमित आय पक्की कर सकते हैं। इस योजना के फायदों के चलते लोग इसके प्रति खासे आकर्षित हो रहे हैं। इसका अंदाजा एपीवाई स्कीम के सब्सक्राइबर्स की बढ़ती संख्या को देखकर लगाया जा सकता है। अब तक इस स्कीम से 5 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।

अवकाश के बाद पेंशन की नो टेंशन

बुढ़ापे में सबसे बड़ा सहारा पेंशन ही होती है। इस उद्देश्य से अटल पेंशन योजना में इन्वेस्टमेंट करना फायदे का सौदा है। आप हर महीने अपने हिसाब से एक छोटी-सी राशि जमाकर रिटायमेंट के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इसमें निवेश के लिए 18 से 40 साल की आयुसीमा निर्धारित है। हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको अटल पेंशन योजना में हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा।

18 से 40 साल तय की गई आयु सीमा

इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो व्यक्ति देश का नागरिक होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18-40 साल के बीच होनी चाहिए। उसके पास एक वैध बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक्ड हो। इसके अलावा आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। यह भी एक शर्त है कि वह व्यक्ति पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो। इसमें न्यूनतम अंशदान की अवधि 20 वर्ष तय की गई है।

बीते साल सरकार ने किया था बदलाव

सरकार ने पिछले महीने इस योनजा के नियमों में बदलाव किया था। सरकार के नए नियमों के अनुसार इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं। 1 अक्टूबर 2022 से यह बदलाव लागू किया जा चुका है। अटल पेंशन योजना में निवेश करने वालों को इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT