राज एक्सप्रेस। बीते कुछ महीनों से लगातार देश में कोरोना वायरस के कारण हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण ग्रसित लोगों में एक बड़ा आंकड़ा इन मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स, नर्सो और स्वास्थ्यकर्मी का भी है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सभी देश अपने देश के वॉरियर्स को बचाने के लिए कोई ना कोई उपाय ढूंढने में लगे हुए हैं। वहीं, अब डेनमार्क ने अपने देश के वॉरियर्स को बचाने के लिए एक अचूक उपाय खोज निकाला है।
डेनमार्क का अचूक उपाय :
दरअसल, डेनमार्क की यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न डेनमार्क द्वारा दुनिया का पहला ऐसा ऑटोमैटिक रोबोट तैयार किया गया है। जो न केवल अकेले कोरोनावायरस का टेस्ट करने में सक्षम है, बल्कि न जाने कितने स्वास्थ्यकर्मी को इन मरीजों की चपेट में आने से बचा कर इनकी रक्षा करने में भी सक्षम है। जी हां, अब डेनमार्क में कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज इन्ही रोबोट द्वारा किया जाएगा।
शोधकर्ताओं का कहना :
इस रोबोट को तैयार करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि, यह रोबोट इस तरह तैयार किया गया है कि, यह बिना किसी की मदद लिए ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के खून की जांच के लिए सेम्पल लेकर पता लगाने के लिए जांच करने से लेकर स्वॉब टेस्ट तक पूरा कार्य कर सकता है। उन्होंने बताया कि, स्वाब टेस्ट करने के लिए नाक या गले के अंदर एक लंबा सा ईयरबड जैसा दिखने वाला स्वॉब डाल कर सैंपल लेना पड़ता है और सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित होने का खतरा इसमें सैंपल लेने से रहता है और ये टेस्ट कोरोना की जांच के लिए जरूरी माना जाता है।
कब से काम शुरू करेगा यह रोबोट :
डेनमार्क के शोधकर्ताओं द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह रोबोट इसी जून से कोरोना का टेस्ट करने के लिए काम पर लगाए जा सकते है। बताते चलें इस रोबोट को तारे करने में थियुसियुस रजीत सवारीमुथु समेत उनकी दस शोधकर्ताओं की टीम शामिल थी। इस रोबोट को तैयार करने में मात्र एक महीने का समय लगा है।
रोबोट की खासियत :
यह रोबोट 3डी प्रिंटर की मदद से तैयार किया गया है।
ये रोबोट अन्य नार्मल रोबोट्स की तरह ही बिना रुके घंटों तक काम कर सकता है।
यह एक आम डॉकटर की तरह ही कोरोना टेस्ट करने में सफल है।
ये रोबोट अपने सामने बैठे मरीज के मुंह में स्वॉब डाल कर सेम्पल ले सकता है। साथ ही सेम्पल लेने के बाद यह स्वॉब को टेस्ट ट्यूब में डाल कर उसको ढक्कन से बंद कर देता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।