Delhi Metro will Chang Fare Collection System Social Media
व्यापार

दिल्ली मेट्रो में यात्री कर सकेंगे डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान

दिल्ली मेट्रो जल्द ही नई सुविधा शुरू करने जा रही है। जिसके तहत मेट्रो में यात्रियों को भुगतान के लिए एक नया अनुभव मिलेगा। यात्रियों को भुगतान के लिए टोकन या स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते काफी समय से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो की सुविधा जल्द ही एक बार फिर से पहले जैसे पटरी पर दौड़ेगी। कल यानि 15 अगस्त के बाद से दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू किया जा सकता है। लेकिन अब जब भी मेट्रो की सुविधा शुरू होगी तब से यात्रियों को भुगतान के लिए एक नई सुविधा का अनुभव मिलेगा। जिससे मेट्रो में यात्रियों को भुगतान के लिए टोकन या स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यात्री आराम से भुगतान कर सकेंगे।

भुगतान की नई सुविधा :

दरअसल, अभी तक दिल्ली मेट्रो में भुगतान के लिए टोकन लेने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के लिए यात्रियों को लंबी-लंबी लाइन लगा कर खड़े रहना पड़ता था। परन्तु अब मेट्रो द्वारा जल्द शुरू होने वाली सुविधा के तहत यात्री टिकिट का भुगतान अपने बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे। जिससे यात्रियों का समय तो बचेगा ही साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन हो सकेगा। बताते चलें, देश में हर जगह कोरोना वायरस से बचाव के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

कैसे मिलेगी यह सुविधा :

दरअसल, दिल्ली मेट्रो (DMRC) 600 पुराने ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने जा रही है। जिसके तहत कई बड़े बदलाव भी किए जाएंगे। पूरे फेयर कलेक्शन को मेट्रो फेज चार के तीन कॉरीडोर को ध्यान में रखकर बदलाव किए जाएंगे। DMRC ने इस सुविधा की पेशकश के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। इस साल दिसंबर में इसका पायलट प्रोजेक्ट एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू कर दिया जाएगा। अगर यह सफल रहा तो यह सुविधा 1 साल से भी कम समय में शुरू हो जाएगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो को सभी प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है। इन प्रक्रियाओं के पूरा होते ही मेट्रो के यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

सिस्टम को PoS के साथ इंटीग्रेट :

बताते चलें, अपनी नई सुविधाएं प्रधान करने के लिए DMRC फेयर कलेक्शन सिस्टम को प्वाइंट ऑफ सेल (PoS - Point of Sale) के साथ इंटीग्रेट करेगी। इसके साथ ही टिकटिंग मशीन को भी PoS मशीन के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इससे स्मार्ट कार्ड को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज कराने की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT