Ministry of Defence Imposed Ban on Defence Deals Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

कोरोना इफेक्ट: मंत्रालय ने लगाई सेनाओं के रक्षा सौदों पर रोक

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन का असर पूरे भारत सहित अब रक्षा सौदों पर भी पड़ता नजर आया। रक्षा मंत्रालय की तरफ से रक्षा सौदे फिलहाल के लिए रोक दिए गए हैं।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन का असर पूरे भारत सहित अब रक्षा सौदों पर भी पड़ता नजर आ रहा है। हाल ही में रक्षा मंत्रालय की तरफ से रक्षा सौदा होने वाला था जिसे, फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।

रक्षा सौदे पर लगी रोक :

बताते चलें, रक्षा मंत्रालय की तरफ से तीन सेनाओं से देश के आधुनिकीकरण के लिए रक्षा सौदा होना था। जिसे फिलहाल के लिए रोकने के आदेश दे दिए गए है। इस रोक को लेकर मंत्रालय का कहना है कि, कोरोना वायरस के चलते बजट में हुई कटौती को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय द्वारा यह फैसला लिया गया है। खबरों के अनुसार, मंत्रालय ने सेना, नौसेना और वायु सेना को आदेश दिए हैं कि, जब तक देश में कोविड-19 संकट से बाहर नहीं आजाता तब तक के लिए तीनों ही सेना अपनी पूंजी अधिग्रहण प्रक्रियाओं यानी रक्षा सौदों को रोक दें।

तीनों सेनाओं के रक्षा सौदे :

भारत की तीनों सेनाओं से सभी रक्षा सौदों पर रोक निम्नलिखित चरणों में लगाने के आदेश दिए गए हैं।

  • भारत की वायु सेना द्वारा रक्षा सौदे के तहत फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान और रूस से एस -400 वायु रक्षा हथियार प्रणाली के लिए सौदा होना है। इस डील की प्रोसेसेस पैमेनेट तक पहुंचने ही वाली थी, लेकिन फ़िलहाल इस पर रोक लगा दी गई है।

  • भारतीय सेना ने अमेरिका और रूस जैसे कई देशों से टैंक, आर्टिलरी गन और असॉल्ट राइफल लेने को लेकर भी डील की जा रही है, जिसे अभी के लिए रोका गया है।

  • भारत की नौ सेना द्वारा हाल ही में अमेरिका के साथ 24 मल्टीरोल हेलिकॉप्टरों की डील पर हस्ताक्षर कराये गए थे, लेकिन अभी इस डील को भी कोरोना संकट के चलते रोकने के आदेश दिए गए है।

स्थिति सामान्य होते ही होंगी डील पूरी :

जानकारी के लिए बता दें, यह रोक सिर्फ कोरोना संकट के चलते लगाई गयी है और जैसे ही भारत कोरोना की जंग जीत लेगा और भारत से कोरोना का संकट टल जाएगा वैसे ही यह सभी डील (रक्षा सौदे) पूरी की जाएंगी। अब भारत सरकार और भारत की तीनों सेनाओं को स्थिति सामान्य होने का इंतज़ार है। जिससे यह डील पूरी की जा सकेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT