D-Mart के एकीकृत शुद्ध लाभ में दर्ज हुई 6 गुना तक की बढ़त  Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

D-Mart के एकीकृत शुद्ध लाभ में दर्ज हुई 6 गुना तक की बढ़त

रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टोर डीमार्ट (D-Mart) ने आज शनिवार को 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को मुनाफा हुआ है।

Author : Kavita Singh Rathore

D-Mart Profit : कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम सा मच गया था। कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल जारी है। हालांकि, आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ा था, लेकिन अब देश की लगभग सभी कंपनियां आर्थिक मंदी की चपेट से बाहर आकर एक बार फिर पटरी पर आ चुकी है। इन कंपनियों के दोबारा पटरी पर आने का अंदाजा उनके द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से लगाया जाता है। वहीं, अब रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टोर डीमार्ट (D-Mart) ने आज शनिवार को 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को मुनाफा हुआ है।

D-Mart का मुनाफा :

दरअसल, रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स D-Mart द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में D-Mart के एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) में 6 गुना तक की बढ़त दर्ज की गई है। इस प्रकार यह आंकड़ा बढ़कर 642.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, जून 2022 तिमाही में D-Mart की सालाना सेल्स में 95% तक की ग्रोथ देखने को मिली है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के तौर पर जानी जाने वाली D-Mart के शुक्रवार को देखे गए शेयर की बात करें तो, शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 3955 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।

D-Mart की परिचालन आय :

D-Mart द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय में 93.66% की बढ़त दर्ज हुई है। इस प्रकार यह बढ़त दर्ज करते हुए 10,038.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,183.12 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

कंपनी ने दी जानकारी :

बताते चलें, कंपनी ने खुद जानकारी देते हुए बताया है कि, 'समग्र बिक्री में "बहुत अच्छा सुधार" और तुलनात्मक रूप से कम आधार प्रभाव से शुद्ध लाभ में मजबूत वृद्धि हुई। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 95.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।' कंपनी ने यह जानकारी शेयर बाजारों को दी है।

D-Mart ने दी थी जानकारी :

शुरुआती अपडेट देते हुए जून 2022 तिमाही में D-Mart ने कहा था कि, 'कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू करीब 2 गुना उछलकर 9,806.89 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5,031.75 करोड़ रुपये था। एनालिस्ट्स का मानना है कि लो-बेस के कारण डी-मार्ट के मुनाफे में कई गुना का उछाल देखने को मिल सकता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT