Petrol-Disel Rates Today Raj Express
व्यापार

80 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला क्रूड ऑयल, देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव नहीं

ग्लोबल मार्केट में बीते दिवस क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे डीजल-पेट्रोल के दामों को रिवाइज कर दिया है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 0.99 फीसदी की तेजी देखने को मिली

  • क्रूड 84.55 डॉलर प्रति बैरल, डब्लयूटीआई फ्यूचर 84.66 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा

राज एक्सप्रेस। ग्लोबल मार्केट में बीते दिवस क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे डीजल-पेट्रोल की कीमतों को रिवाइज कर दिया है। तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल का मूल्य निर्धारित करती हैं। तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 0.99 फीसदी की तेजी देखने को मिली। अभी क्रूड ऑयल की कीमत 84.55 डॉलर प्रति बैरल और डब्लयूटीआई फ्यूचर की कीमत 84.66 डॉलर प्रति बैरल है। चलिए जानते हैं आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है।

चार मेट्रो शहरों में यह है कीमत ?

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

  • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT