Petrol Disel Rates Today Raj Express
व्यापार

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल मे गिरावट जारी, देश में आज भी पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं

तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • तेल कंपनियों ने 30 दिसंबर के लिए अपडेट किया पेट्रोल-डीजल का मूल्य।

  • अपडेट के दौरान कुछ स्थानों पर दिख सकता है कीमत में मामूली अंतर।

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 77.40 व WTI क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल।

राज एक्सप्रेस। तेल कंपनियों ने आज 30 दिसंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बाद भी तेल कंपनियों ने घरेलू स्तर पर आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कीमतों को रिवाइज करने के दौरान कुछ शहरों में तेल की कीमतों में मामूली बदलाव देखने में मिला है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आज के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में आज भी गिरावट देखने में आ रही है। गिरावट के साथ ब्रेंड क्रूड आज 77.40 डॉलर प्रति बैरल पर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड गिरावट के साथ 71.65 डालर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि 1 बैरल में लगभग 158 लीटर तेल होता है।

चार मेट्रोज में ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

  • चैन्नई में पेट्रोल 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT