Corona vaccine covacine gets emergency use approval Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

'कोविशील्ड' के बाद कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को भी मिली मंजूरी

'कोविशील्ड' के बाद आज यानी शनिवार को सब्जेक्ट एक्पर्ट कमेटी (SEC) से भारत की बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin) को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। चीन के साथ हुए विवादों और कोरोना के चलते साल 2020 भारत के लिए काफी बुरा साबित हुआ, लेकिन अब लग रहा है नया साल भारत के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। क्योंकि नए साल की शुरुआत में ही भारतवासियों को एक और बड़ी खुशखबरी मिल गई है। जहां, पिछले महीने तक भारतवासियों को कोरोना की वैक्सीन का इंतज़ार था। वहीं, अब भारतवासियों को एक नहीं बल्कि दो-दो कोरोना वैक्सीन मिल गई हैं।

कोवैक्सीन को भी मिली मंजूरी :

भारत में अब एक नहीं बल्कि दो-दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। जी हां, 'कोविशील्ड' के बाद आज यानी शनिवार को सब्जेक्ट एक्पर्ट कमेटी (SEC) से भारत की बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin) को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। जबकि, इससे पहले कल यानी शुक्रवार को ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित 'कोविशील्ड' (Covishield) कोरोना वैक्सीन को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। कमेटी की कई घंटे चली बैठक के बाद वैक्सीन को मंजूरी दी गई।

6-7 दिनों में शुरू हो सकती है वैक्सीनेशन की प्रक्रिया :

बताते चलें, सब्जेक्ट एक्पर्ट कमेटी (SEC) द्वारा आज ली गई बैठक के दौरान भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को रिकमेंड किया। हालांकि आखिरी फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा ही लिया जाएगा। बता दें, DCGI की तरफ से मंजूरी मिलते ही अगले 6-7 दिनों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

वैक्सीन के एक डोज की कीमत :

खबरों की मानें तो, इस वैक्सीन की एक डोज की कीमत अन्य दूसरी वैक्सीन की तुलना में सबसे सस्ती साबित होगी। इस वैक्सीन की एक डोज की कीमत 100 रुपये के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यदि इस वैक्सीन के एक डोज की कीमत 100 ही रखी जाती है तो, भारत में सभी लोगों को वैक्सीन लगाने में सरकार का कुल खर्च लगभग 13 हजार 500 करोड़ रुपये आएगा।

भारत में तैयार हो चुकी 4 वैक्सीन :

बताते चलें, भारत में अब तक 4 फार्मा कंपनियों द्वारा कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दवा किया गया है। जिसमे से 2 कंपनियों द्वारा निर्मित वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। कल और आज का दिन भारतवासियों के लिए उम्मीद की एक लहर लेकर आया है। क्योंकि, कल भारत की 'कोविशील्ड' वैक्सीन को मंजूरी मिली थी। वहीं, आज कोवैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है। 'कोविशील्ड' को मिली मंजूरी के लिए खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा,

भारत शायद एक मात्र ऐसा देश है जहां कोरोना की चार वैक्सीन बनकर तैयार हैं। इन चार वैक्सिनों में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, फाइजर और जायडस कैडिला शामिल हैं।
प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT