Conversation Between Rajiv Bajaj and Rahul Gandhi on Coronavirus Syed Dabeer -RE
व्यापार

राहुल गांधी और राजीव बजाज ने की कोरोना वायरस पर चर्चा

कोरोना के चलते बिगड़ते हालातों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बजाज ऑटो के MD और जाने-माने बिजनसमैन राजीव बजाज से चर्चा की।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते हालत दिनप्रतिदिन बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, बिगड़ते हालातों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर गुरुवार को भारत की विशाल कंपनी बजाज ऑटो के MD और जाने-माने बिजनसमैन राजीव बजाज से चर्चा की। वहीं, इस बातचीत के दौरान राजीव बजाज ने बताया कि, उनके एक दोस्त ने उन्हें इस मामले पर राहुल गांधी से बात न करने की सलाह दी थी। उन्होंने इस बारे में पूरी बात बताई।

क्या कहा था राजीव बजाज के दोस्त ने :

बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने बताया कि, मेरे दोस्त ने मना करते हुए कहा था कि, तुम राहुल गांधी से बात करके खुद को मुश्किल में डाल लोगे, परंतु मैंने उससे कहा कि, हमारे बीच सिर्फ बिजनेस, इकोनॉमिक्स और लॉकडाउन जैसे मामलों पर ही चर्चा होगी। हालांकि, इस बात का खुलासा करते हुए राहुल बजाज ने अपने उस दोस्त का नाम साझा नहीं किया।

राहुल गांधी और राजीव बजाज की चर्चा :

राहुल गांधी से बातचीत में बजाज ने कहा कि, "कोरोनावायरस सनसनी इसलिए बना, क्योंकि इसका असर विकसित देशों में रहने वाले अमीर लोगों पर पड़ा है, वह ही हैं जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इस मामले को लेकर लोग कह रहे हैं कि, वैसे तो हर साल टीबी, निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों से भारत में लाखों बच्चों की मौत होती है, लेकिन कोरोना के चलते विकसित देशों पर सीधा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने आगे कहा, जब भी किसी चीज का असर अमीरों और मशहूर लोगों पर पड़ता है तो, वो हमेशा हेडलाइन बन जाता है। जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तब ही किसी ने कहा था कि, अफ्रीका में हर दिन 8 हजार बच्चे भूख से मरते हैं, लेकिन इस बात की परवाह किसे है?"

भारत में हुआ लॉकडाउन काफी सख्त :

बातचीत के दौरान ही राजीव बजाज ने लॉकडाउन को 'ड्रैकोनियन' बताते हुए कहा है कि, लॉकडाउन कई देशों में हुआ है, परंतु अन्य दूसरे देशों की तुलना में भारत में काफी सख्त तरह से लॉकडाउन किया गया। साथ ही नियमों का पालन करवाया गया। मैंने ऐसा किसी दूसरे देश के बारे में नहीं सुना है। पूरी दुनिया में मेरे दोस्त घरों से निकलने के लिए फ्री थे। वहीं, भारत में हाल बिल्कुल ही अलग था। उन्होंने बताया, मेरी एक पुलिस अफसर से लॉकडाउन को लेकर चर्चा हुई थी उन्होंने मुझे बताया कि, भारत में बिना हेलमेट पहन कर निकलने पर 99.9% मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान यदि कोई भी ताजा हवा लेने घर बाहर बिना मास्क पहने निकला हो तो उसे पुलिस द्वारा डंडे मारे गए हैं।

राजीव बजाज ने की पश्चिम देशों की बात :

राजीव बजाज ने कहा कि, भारत ने इटली, फ्रांस, यूके जैसे पश्चिम देशों को फॉलो किया, लेकिन वे बेंचमार्क नहीं हैं। इन देशों की जन्मजात बीमारियों, उनकी भौगोलिक स्थिति, जन्मजात प्रतिरोधक क्षमता, तापमान सब अलग हैं। इन में से कोई भी देश ये बताने को तैयार नहीं था कि, इनके देश में कितने लोग खतरे में हैं? हमने इन देशों ली तरह सख्त लॉकडाउन को लागू करने की कोशिश की परंतु सही से लागू नहीं कर पाए। इसी के चलते अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया। कोरोना के कर्व के बजाय जीडीपी के कर्व को फ्लैट कर दिया।

राहुल गांधी का कहना :

राजीव बजाज से चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लॉकडाउन मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह लॉकडाउन फेल है क्योंकि ये पूरी दुनिया में हुए लॉकडाउन में से इकलौता लॉकडाउन है, जिसमें कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, भारत ने 2 महीने के लिए पॉज बटन दबाया था, लेकिन अब फिर पहले दिन वाली स्थिति पर पहुंच रहा है।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT