बढ़ी CNG-PNG की कीमतें Social Media
व्यापार

महंगाई के दौर में पेट्रोल-डीजल, LPG और नैचुरल गैस के बाद बढ़ी CNG-PNG की कीमतें

बीते दिनों में पेट्रोल-डीजल, LPG और नैचुरल गैस की कीमतों में बढ़त दर्ज होने से देशवासी पहले ही परेशान थे। वहीं, अब CNG (Compression Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमतें भी बढ़ गई।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना की एंट्री के बाद से देश की सबसे बड़ी समस्या कोरोना महामारी ही है। इस वायरस के देश में आने से देश आर्थिक मंदी का शिकार हो गया है। इसी बीच साल की शुरुआत से ही महंगाई लगातर बढ़ती जा रही है। कभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रूप में तो कभी रसोई LPG गैस सिलेंडर की कीमत के नाम पर। बीते दिनों में पेट्रोल-डीजल, LPG और नैचुरल गैस की कीमतों में बढ़त दर्ज होने से देशवासी पहले ही परेशान थे। वहीं, अब CNG (Compression Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमतें भी बढ़ गईं। हालांकि, इस साल में पहले भी कई बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ चुकी हैं।

CNG और PNG की कीमतों में दर्ज की गई बढ़त :

दरअसल, नए साल में जितनी तेजी से LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ रही हैं, उस दुगनी तेजी से पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ रही हैं। वहीं, अब पेट्रोल-डीजल, LPG और नैचुरल गैस की कीमतें बढ़ने के बाद शनिवार को CNG और PNG की कीमतों में भी बढ़त दर्ज की गई है। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत में अधिकतम 2.28 रुपये प्रति किलो की और PNG की कीमत 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाकर 33.01 रुपये प्रति पर पहुंच गई है। यह नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं, यानी यदि किसी के पास CNG और PNG से चलने वाला वाहन है तो, उसे अब यह नई दरों पर मिलेगी 153.45 रुपये प्रति किलो।

दिल्ली-NCR के लोगों को बड़ा झटका :

बताते चलें, CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद CNG की कीमत 47.48 प्रति किलो और PNG की कीमत 33.01 प्रति मानक घन मीटर हो गई है। इस बढ़त से सबसे बड़ा झटका दिल्ली वासियों को लगा है। क्योंकि, दिल्ली में CNG की कीमतें 2.28 रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं। जबकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में CNG 2.55 रुपये तक महंगी हो गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली-NCR में CNG की कीमत 47.48 प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। जबकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 53.45 रुपये प्रति किलो पर है। इतना ही नहीं यहां, CNG के साथ ही पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोईं गैस (PNG) की कीमत भी बढ़कर 2.10 रुपये मंहगी हो गई है।

यहां भी बढ़ीं कीमतें :

बताते चलें, CNG की कीमतें दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम, करनाल, कैथल, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर, अजमेर और शामली में भी बढ़ी हैं। यहां यह कीमतें -

  • गुरुग्राम में - 55.81 रुपये प्रति किलो

  • रेवाड़ी में - 56.50 रुपये प्रति किलो

  • करनाल और कैथल में - 54.70 रुपये प्रति किलो

  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में - 60.71 रुपये प्रति किलो

  • कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में - 63.97 रुपये प्रति किलो

  • अजमेर में 2 अक्टूबर से - 62.41 रुपये प्रति किलो

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT