राज एक्सप्रेस। यदि आप आने वाले महीनों में देश में हवाई यात्रा करने का विचार बना रहे हैं और आपको हवाई किराए के बढ़ने का डर सता रहा है, तो अब हो बेफ़िक्र हो जाए। क्योंकि, नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अगले तीन महीने तक हवाई किराया ना बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए यात्रियों को काफी राहत दी है। साथ ही फेयर पर लगी सीमा को भी जारी रखने का ऐलान किया।
घरेलू उड़ानों के हवाई किराए :
दरअसल, नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को घरेलू उड़ानों पर हवाई किराए की ऊपरी और निचली सीमा तय की, सीमा की अवधि बढ़ने का ऐलान किया है। मंत्रालय द्वारा यह सीमा पहले 24 नवंबर तक के लिए तय की गई थी, लेकिन अब इस सीमा को तीन महीने तक बढ़ा दिया गया है। यानि कि, अब किराये पर ऊपरी और निचली सीमा फरवरी तक लागू रहेगी। बता दें, नागर विमानन मंत्रालय इस सीमा में कई बार बदलाव कर चुका है। सबसे पहले यह सीमा 24 अगस्त के तक के लिए लागू की गई थी।
हवाई किराए पर कैप लागू :
बता दें, मंत्रालय ने किराए का क्लासिफिकेशन ट्रैवल की समय अवधि के हिसाब से किया था क्योंकि, हाल ही में सरकार ने हवाई किराए पर कैप लागू किया था। जिसके अनुसार, किसी भी घरेलू यात्रा में यदि 40 मिनट से कम का समय लगता है तो, उस घरेलू हवाई यात्रा के लिए यात्री को न्यूनतम किराया 2,000 रुपए और अधिकतम किराया 6,000 रुपए तक देना होगा।
नागर विमानन मंत्री का कहना :
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस बारे में जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि, 'अनुसूचित घरेलू उड़ानें इस साल के अंत तक कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगी। उसके बाद उन्हें किराये की सीमा को हटाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। हालांकि, अभी हम इसे तीन महीने के लिए बढ़ा रहे हैं, लेकिन इस साल के अंत तक यदि हमें स्थिति में उल्लेखनीय सुधार दिखेगा और हम कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे होंगे।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।