Chingari app partnered with Dance with Madhuri Academy Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

‘चिंगारी’ ऐप ने की माधुरी दीक्षित की एकेडमी ‘डांस विद माधुरी’ से साझेदारी

भारत की शॉर्ट वीडियो ‘चिंगारी’ ऐप बॉलीवुड अभिनेत्री और डांस की महारथी माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन डांस एकेडमी ‘डांस विद माधुरी’ के साथ साझेदारी करने के चलते चर्चा में बनी हुई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में शॉर्ट वीडियो ऐप Tiktok के बैन होने के बाद से कई भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप काफी चर्चा में आ रही हैं। इन्हीं ऐप्स में ‘चिंगारी’ का भी नाम शामिल है। वहीं, यह ऐप एक बार फिर चर्चा में नजर आ रही है। इस बार इस ऐप के चर्चा में आने का कारण बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन डांस एकेडमी ‘डांस विद माधुरी’ है।

एक बार फिर चर्चा में है ‘चिंगारी’ ऐप :

दरअसल, इस बार ‘चिंगारी’ ऐप बॉलीवुड अभिनेत्री और डांस की महारथी माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन डांस एकेडमी ‘डांस विद माधुरी’ के साथ साझेदारी करने के चलते चर्चा में बनी हुई है। इस साझेदारी के तहत चिंगारी ऐप के यूजर्स ‘डांस विद माधुरी’ की डांस एकेडमी के माध्यम से भारत के सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर्स से डांस सीख सकेंगे। चिंगारी ऐप अपने यूजर्स को इस साझेदारी के तहत डांस सीखने का सुनहरा मौका दे रही है।

यह बेस्ट कोरियोग्राफर्स सिखाएंगे डांस :

बता दें, इस साझेदारी के तहत चिंगारी के यूजर्स माधुरी दीक्षित नेने और पंडित बिरजू महाराज, रेमो डिसूजा और टैरेन्स लेविस जैसे भारत के बेस्ट कोरियोग्राफर्स के सबसे नए वीडियो देख कर डांस सीख सकेंगे। इन वीडियोस को देखने के लिए चिंगारी एप पर ‘डांस विद माधुरी’ का एक अलग पेज बनाया गया है। जिस पर वीडियो के साथ-साथ कॉमेंट का ऑप्शन भी मिलेगा।

चिंगारी के सह-संस्थापक और CEO ने बताया :

दोनों के बीच हुई साझेदारी को लेकर चिंगारी ऐप के सह-संस्थापक और CEO सुमित घोष ने बताया कि, 'चिंगारी को फिलहाल जो लोकप्रियता और प्यार मिल रहा है उसे देखते हुए हमारे यूजर्स के लिए नए-नए अनुभव देने के लिए हमें और भी ज्यादा कोशिश करने की आवश्यकता है। एक्सक्लूसिव पैकेज और सब्सक्राइबर्स को स्पेशल एक्सेस देकर हमें लोगों के पसंदीदा सेलिब्रिटीज को उनके घरों तक लेकर जाना है।'

लगातार बढ़ रहा कॉम्पटीशन :

गौरतलब है कि, चाइनीज ऐप TikTok के बैन होने के बाद भारत में कई भारत की ही बानी शॉर्ट वीडियो ऐप सामने आई। अब इन भारतीय ऐप्स के बीच ही लगातार कॉम्पटीशन बढ़ रहा है, इसलिए ये ऐप्स अपने यूजर्स को एक से एक सुविधाएं मुहैया कर रही हैं जिससे इन ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ती रहे। इसी रह में चिंगारी ऐप ने भी नई सुविधा देने की पहल की है। बताते चलें, चिंगारी ऐप हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 20 भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसे इसी साल 2020 के सितंबर में लांच किया था और तब से अब तक इस ऐप के साथ तीन करोड़ यूजर्स जुड़ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT