राज एक्सप्रेस। भारत में जब भी किसी राज्य या पूरे देश में कोई आपदा या मुसीबत आती है। तब देश के कई नागरिक मदद के लिए आगे आते हैं और वह अपना योगदान पीएम केयर्स फंड के जरिए देते हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा और देश में जब गरीबों के हालात कोरोना से बिगड़ने लगे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपनी क्षमता के अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान देने की अपील की। इस अपील पर देश की कई नामी-गिरामी हस्तियां अपना योगदान देने सामने आई। वहीं, इस दान में चीन की भी कई कंपनियों के दान करने की खबर सामने आई है।
चीन की यह कंपनियां है शामिल :
दरअसल, कोरोना वायरस जैसी भयानक और जानलेवा महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सहित अनेक देश खड़े हैं। इस आपदा की चपेट में आने से अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है, वहीं अब इस आपदा से जनता को बचाने के लिए अलग-अलग देशों ने लॉकडाउन जैसे उपायों को चुना। वहीं, दूसरी तरफ महामारी के खिलाफ लड़ाई में बहुत से लोग मदद के लिए भी आगे आए थे। इन लोगों में बड़ी-बड़ी हस्तियों में सेलिब्रिटी, भारतीय बड़ी कंपनियां और बड़े बिजनेसमैन के साथ ही हिन्दू मंदिर और संस्थाएं भी शामिल हैं। वहीं, इन दानकर्ताओं में चीनी टेलिकॉम और मोबाइल कंपनी Xiaomi, Huawei, OnePlus, TickTock और Oppo के भी शामिल होने की खबर सामने आई।
TikTok का योगदान :
आपको जानकार हैरानी होगी कि, कोरोना जैसी आपदा के समय पीएम केयर्स फंड में सबसे ज्यादा दान करने वाली चीनी कंपनियों में शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok (टिकटॉक), रही थी। जी हां, चीन की TikTok ऐप बनाने वाली कंपनी ने 30 करोड़ रुपए दान किये थे। इतना ही नहीं चीनी ऐप टिकटॉक द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने का काम भी किया है। इस बारे में स्वयं सरकार का MyGov और PIB हैंडल ने भी इस ऐप का इस्तेमाल जागरुकता फैलाने के लिए किया है।
Xiaomi का योगदान :
चीन की सबसे बड़ी और जानी-मानी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi द्वारा पीएम केयर्स फंड में 3 दिन के अंदर कुल 15 करोड़ रुपए की राशि दान की गई है। बता दें, इनमें 10 करोड़ रुपए पीएम केयर्स फंड के लिए और 5 करोड़ रुपए अलग-अलग राज्यों के सीएम केयर्स फंड के लिए दान की गई थी। इतना ही नहीं Xiaomi ने गिव इंडिया प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपए की राशि जुटाने का भी लक्ष्य रखा था। जिसके तहत 20 हजार परिवारों को साबुन, सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई थी।
Huawei का योगदान :
चीनी की बड़ी टेलिकॉम कंपनी Huawei ने भी पीएम केयर्स फंड में 7 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। इसके साथ ही Huawei द्वारा भारतीय अफसरों को कोरोना संदिग्धों की जांच करने के लिए तापमान जांचने से संबंधी टेक्नोलॉजी भी साझा करने का प्रस्ताव भी दिया था।
अन्य 2 कंपनियों का योगदान :
चीन की BBK इलेक्ट्रॉनिक्स की दो मोबाइल कंपनियों में OnePlus और Oppo ने भी पीएम केयर्स फंड में 1-1 करोड़ रुपए देकर अपना योगदान दिया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।