राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत द्वारा FDI के नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे, इन बदलावों को लेकर चीन का हाल कुछ तिलमिला कर बौखलाया सा नजर आ रहा है। चाइना ने नियमों में इन बदलाव को लेकर वर्ल्ड ट्रेड ऑग्रनाइज़ेशन (WTO) के नियमों का उलंघन करने का इल्जाम भारत पर लगाया है।
चाइना की प्रतिक्रिया :
दरअसल, भारत द्वारा FDI में किए गए बदलावों में भारत ने चाइना को लेकर सख्ती की है। नए नियमों में चाइना को भारत में किसी भी प्रकार का निवेश करने के लिए पहले भारत से अनुमति लेना पड़ेगी। भारत का यह फैसला चाइना को पसंद नहीं आया। जिससे चाइना का हाल तिलमिलाया सा नजर आया आ रहा है इस पर चाइना ने आपत्ति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी और कहां कि, "भारत ने FDI के नए नियम बना कर वर्ल्ड ट्रेड ऑग्रनाइज़ेशन (WTO) के नियमों का उलंघन किया है। यह नए WTO से अलग है और निष्पक्ष व्यापार के भी खिलाफ हैं।"
चाइना दूतावास के प्रवक्ता का कहना :
चाइना दूतावास के प्रवक्ता 'जी रोंग' ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत द्वारा लगाई गई विशिष्ट देशों पर निवेश की पाबंदी WTO के गैर भेदभाव वाली सिद्धांतों का उल्लंघन करती है। साथ ही यह बदलाव लिब्रलाइज़शन (उदारीकरण), बिजनेस और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने की सामान्य प्रकृति के खिलाफ है। नियमों में बदलाव कर भारत ने जो रोक लगाई है ये नई नीति G20 समूह के निवेश के लिए एक स्वतंत्र निष्पक्ष गैर भेदभाव पूर्ण और पारदर्शी वातावरण के लिए बनी आम सहमति के खिलाफ है।
भारत में नहीं लिया चाइना का नाम :
भारत ने नियमों का बदलाव करते हुए जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें साफ तौर पर चाइना का नाम नहीं लिया गया था। भारत द्वारा लागू किए गए नए नियमों से जुड़े नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, भारत की सीमा से लगे हुए देश भारत में बिना भारत सरकार की अनुमति के निवेश नहीं कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें भारत की सीमा से सटे हुए देश चाइना, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल और अफगानिस्तान है।
भारत द्वारा तय किया नया नियम :
भारत द्वारा निर्धारित नए नियम के अनुसार, भारत की सीमा से लगा हुआ कोई भी देश भारत में भारत सरकार की अनुमति के बिना निवेश नहीं कर सकेगा, यानी चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान के निवेशको या कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए पहले भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी। भारत द्वारा लागू किए गए नए नियमों को विस्तार से जानने के लिए - क्लिक करें
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।