PM Kisan Samman Nidhi Raj Express
व्यापार

केंद्र सरकार 28 फरवरी को जारी करेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त

केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को किसानों के खातों में डाली जाएगी।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र ने शुरू की है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

  • योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल तीन किस्तों में देती है छह हजार रुपए

  • योजना के तहत आवेदन किया है तो आप इन स्टेप्स को फासो करके जान सकते हैं स्टेटस

राज एक्सप्रेस । केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को किसानों के खातों में डाली जाएगी। बता दें कि इस योजना में किसानों को तीन समान किस्तों में छह रुपए वार्षिक राशि दी जाती है। केंद्र सरकार किसानों के खाते में 16वीं किस्त की राशि 28 फरवरी 2024 को जारी करेगी। अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो समय से स्टेटस चेक कर लीजिए, ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें।

केंद्र सरकार 28 फरवरी 2024 को किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त डालेगी। पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन देशभर के किसानों के अकाउंट में यह किस्त डीबीटी के जरिये अंतरित करेंगे। पीएम किसान योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किसानों को हर 4 महीने के बाद किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये आते हैं।

केंद्र सरकार ने पिछली बार सरकार ने 27 नवंबर 2024 को 15वीं किस्त जारी की थी। अब सरकार ने 16वीं किस्त जारी करने की तारीख की भी घोषणा कर दी है। सरकार ने देश के सभी किसानों के लिए यह स्कीम शुरू की है। इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग के किसान आसानी से उठा सके हैं। हालांकि, योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन करना जरूरी है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन नहीं किया है, उन्हें 16वीं किस्त के लाभ से वंचित रहना होगा।

अगर आपने भी पीएम किसान स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, तो आपको जल्दी ही अपना स्टेटस चेक करना चाहिए। स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाइए। इसके बाद 'Know Your Status'पर क्लिक कीजिए। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरिए। इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को दर्ज कीजिए। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां भरें और इसके बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक कीजिए। अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई देने लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT