दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर बढ़ी सब्सिडी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर बढ़ी सब्सिडी, कंपनियों का हुआ बोझ कम

भारत सरकार भी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में सरकार अब तक अनेक कदम उठा चुकी है। वहीं, सरकार ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी बढ़ा दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ही करती आरही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से कई नई स्टार्टअप कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। इतना ही नहीं काफी समय से भारत सरकार भी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में सरकार अब तक अनेक कदम उठा चुकी है। वहीं, सरकार ने अब फिर एक नई योजना तैयार की है।

सरकार ने किया कंपनियों का बोझ कम :

दरअसल, भारत में अब काफी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज नजर आने लगा है। इसके अलावा भारत सरकार भी देश में प्रमुखता से इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को लाने में लगी है। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में बड़े पैमाने पर चलने के लिए एक बड़ी चुनौती इन वाहनों की कीमतें हैं। बता दें, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पारंपरिक ईंधन वाले वाहनों की तुलना में काफी ज्यादा होती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा एक अहम घोषणा की गई है। इस घोषणा के तहत केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी बढ़ाकर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों पर बोझ कम करने का फैसला किया है।

सरकार ने बढ़ाई इतनी सब्सिडी :

जी हां, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी को बढ़ा दिया है। जिससे इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं का बोझ कुछ कम हो गया है। इस मामले में भारी उद्योग विभाग द्वारा शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की गई थी। इस अधिसूचना के मुताबिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी को 15,000 रूपये प्रति KWh तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जबकि, पहले यही सब्सिडी दर से 5,000 रूपये प्रति KWh ज्यादा थी। इस घोषणा के बाद Ather, TVS, Hero Motors और Okinawa जैसी कंपनियों ने पिछले दिनों अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती कर दी है।

घोषणा के मुताबिक नई कीमतें :

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिंगल बैटरी वर्जन - 53,600 रुपये में मिलेगा, जो पहले 61,640 रुपये में मिलता था।

  • Optima HX सिंगल बैटरी वर्जन को 2,999 रुपये की टोकन राशि में बुक किया जा सकता है।

  • Hero Optima डुअल-बैटरी वर्जन 74,660 रुपए से घटाकर 58,980 रुपये हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT