SBI Raj Express
व्यापार

केंद्र ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक के रूप में की देश के वरिष्ठ बैंकर विनय एम तोनसे की नियुक्ति

Aniruddh pratap singh

हाईसाइट्स

  • देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में चार एमडी और एक चेयरमैन हैं।

  • प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए एफएसआईबी ने 13 सोदों का इंटरव्यू लिया।

  • देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में चार एमडी और एक चेयरमैन हैं।

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे विनय एम तोनसे को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। एसबीआई ने बताया उनका वर्तमान कार्यकाल नवंबर 2025 तक चलेगा। फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (एफएसआईबी) ने 4 सितंबर को जानकारी दी थी कि उसने स्टेट बैंक के एमडी के रूप में विनय एम. तोनसे के नाम की सिफारिश की है।

उल्लेखनीय है कि प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए एफएसआईबी ने 13 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया और उनके कार्यकारी प्रदर्शन, अनुभव और अन्य मानकों का मूल्यांकन करने के बाद ब्यूरो ने विनय एम तोन्से की मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति की सिफारिश की है। स्वामीनाथन जानकीरमण को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर बनाए जाने के बाद यह पद खाली पड़ा था। तोनसे फिलहाल स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में चार एमडी और एक चेयरमैन हैं।

चालू वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बैंक को 14,330 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। इस बार एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले बैंक को 13,264 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,885 करोड़ था। इस दौरान बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सालाना आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 4 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट देखने में आई। इस दौरान यह 3.43 फीसदी रहा। रिटर्न ऑन असेट्स 1.01 फीसदी रहा। सालाना आधार पर इसमें 3 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट देखनेमें आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT